कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते सोना का भाव और गिरा, चांदी में भी आई गिरावट
सर्राफा कारोबारियों के अनुसार कमजोर वैश्विक संकेतों के अलावा हाजिर बाजार में स्थानीय जौहरियों और खुदरा व्यवसायियों की कमजोर मांग से सोना भाव कमजोर हुआ है। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 1,287.80 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और चांदी भाव 15.67 डॉलर प्रति औंस रहा।
नयी दिल्ली। सोना भाव शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 33,000 रुपये के स्तर से नीचे चला गया। यह 155 रुपये घटकर 32,875 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसकी अहम वजह मौजुदा स्तर पर स्थानीय जौहरियों की मांग घटना और वैश्विक संकेतों का कमजोर होना है। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का ढलावों का उठाव घटने से चांदी भाव में भी 600 रुपये की गिरावट रही। यह 39,850 रुपये प्रति किलोग्राम रहा।
इसे भी पढ़ें- यस बैंक में राणा कपूर के उत्तराधिकारी की दौड़ में मोंगा सहित दो नाम
सर्राफा कारोबारियों के अनुसार कमजोर वैश्विक संकेतों के अलावा हाजिर बाजार में स्थानीय जौहरियों और खुदरा व्यवसायियों की कमजोर मांग से सोना भाव कमजोर हुआ है। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 1,287.80 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और चांदी भाव 15.67 डॉलर प्रति औंस रहा। दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 155-155 रुपये घटकर क्रमश: 32,875 और 32,725 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। शुक्रवार को सोना भाव 40 रुपये टूटा था।
इसे भी पढ़ें- टीसीएस ने डेनियल ह्यूजेस कैलहन को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया
Another speaker who predict gold prices might continue uptrend pic.twitter.com/NOa29eh0vg
— Suraya Zainudin (@surayaror) January 12, 2019
हालांकि आठ ग्राम वजनी सोना गिन्नी का भाव 25,300 रुपये प्रति इकाई पर बना रहा। सोने की राह पर ही हाजिर चांदी का भाव 600 रुपये टूटकर 38,850 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। वहीं साप्ताहिक आधार वाली चांदी का भाव 295 रुपये घटकर 39,471 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। चांदी सिक्कों का प्रति सैकड़ा लिवाली भाव 77,000 रुपये और बिकवाली भाव 78,000 रुपये पर रहा
अन्य न्यूज़