मजबूत हाजिर मांग के बीच वायदा बाजार सोने में उछाल, भाव 37 रुपये चढ़ा
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 27 2022 3:26PM
सोने का वायदा भाव 37 रुपये चढ़कर 50,724 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का दिसंबर आपूर्ति वाला अनुबंध 37 रुपये या 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,724 रुपये प्रति 10 ग्राम पर
मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाए जाने से बृहस्पतिवार को सोने का वायदा भाव 37 रुपये चढ़कर 50,724 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का दिसंबर आपूर्ति वाला अनुबंध 37 रुपये या 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,724 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।
इसे भी पढ़ें: Elon Musk ने Twitter के कर्मचारियों से कहा- 75 फीसदी कर्मियों को नौकरी से निकालने की नहीं है योजना
इसमें 11,213 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,666.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़