सोने की कीमत में लगी आग, 1100 रुपये महंगा हुआ Gold, जल्दी से चेक करें रेट
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jul 1 2022 5:57PM
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोना 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ1,793.50 रुपये प्रति औंस रह गया।
नयी दिल्ली। मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा बाजार में शुक्रवार को सोना 1,193 रुपये की तेजी के साथ 51,710 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोना 1,193 रुपये यानी 2.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 51,710 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।
इसे भी पढ़ें: और भी महंगा होने जा रहा है सोना! सरकार ने आयात शुल्क में की 15 फीसदी बढ़ोतरी
इसमें 11,488 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोना 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ1,793.50 रुपये प्रति औंस रह गया।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़