जीएमआर एयरपोर्ट्स को दूसरी तिमाही में 190 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

 GMR Airports
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

आलोच्य तिमाही में कंपनी के परिचालन वाले हवाईअड्डों पर यात्रियों की कुल आवाजाही सालाना आधार पर 25 प्रतिशत बढ़कर 2.65 करोड़ पर पहुंच गई। इस दौरान जीआईएल की एबिटा आय 34 प्रतिशत बढ़कर 848 करोड़ रुपये हो गई।

 जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (जीआईएल) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध घाटा कम होकर 190 करोड़ रुपये पर आ गया। जीआईएल ने सोमवार को एक बयान में कहा कि पिछले साल की समान अवधि में उसे 197 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

जुलाई-सितंबर, 2023 की अवधि में कंपनी की शुद्ध आय 25 प्रतिशत बढ़कर 1,607 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल की समान तिमाही में यह 1,285 करोड़ रुपये थी। आलोच्य तिमाही में कंपनी के परिचालन वाले हवाईअड्डों पर यात्रियों की कुल आवाजाही सालाना आधार पर 25 प्रतिशत बढ़कर 2.65 करोड़ पर पहुंच गई। इस दौरान जीआईएल की एबिटा आय 34 प्रतिशत बढ़कर 848 करोड़ रुपये हो गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़