सितंबर में 126.13 करोड़ रुपये के मूलधन के भुगतान में चूकी फ्यूचर एंटरप्राइजेज
फ्यूचर एंटरप्राइजेज ने कहा, ‘‘कंपनी बैंकों और लेनदारों के प्रति अपने दायित्वों को पूरा करने में असमर्थ रही।’’ एफईएल 12 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों (एनसीडी) के कुल 98.35 करोड़ रुपये के मूलधन का भुगतान भी समयसीमा के भीतर नहीं कर पाई
फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एफईएल) ने सितंबर में एकबारगी पुनर्गठन योजना (ओटीआर) के तहत गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के 98.35 करोड़ रुपये के भुगतान और बैंकों को देय 27.78 करोड़ रुपये समेत कुल 126.13 करोड़ रुपये के मूलधन के भुगतान में चूक की है। कोविड से प्रभावित कंपनियों के लिए शुरू की गई ओटीआर योजना में एफईएल अपने बैंकों के गठजोड़ तथा ऋणदाताओं के साथ अक्टूबर, 2020 में शामिल हुई थी।
इसे भी पढ़ें: सरकारी योजनाओं की मदद से झींगा उत्पादन में हाथ आजमा रहीं हरियाणा की महिलाएं
कंपनी ने शनिवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया कि 126.13 करोड़ रुपये के मूलधन का भुगतान 30 सितंबर, 2022 तक किया जाना था। यह राशि विभिन्न बैंकों और लेनदारों को देय थी, ये सभी ओटीआर योजना का हिस्सा हैं। फ्यूचर एंटरप्राइजेज ने कहा, ‘‘कंपनी बैंकों और लेनदारों के प्रति अपने दायित्वों को पूरा करने में असमर्थ रही।’’ एफईएल 12 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों (एनसीडी) के कुल 98.35 करोड़ रुपये के मूलधन का भुगतान भी समयसीमा के भीतर नहीं कर पाई। इन एनसीडी की कूपन दर 9.25 प्रतिशत से 10.50 प्रतिशत के बीच है।
अन्य न्यूज़