देश का विदेशी मुद्राभंडार 15 करोड़ डॉलर बढ़कर 398.3 अरब डॉलर

foreign-exchange-reserves-rise
[email protected] । Feb 23 2019 4:14PM

डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियां, मुद्राभंडार में रखे यूरो, पौंड और जापानी येन जैसे गैर-अमेरिकी मुद्राओं की मूल्यवृद्धि और मूल्यह्रास के प्रभावों को भी समाहित करता है।

मुंबई। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 15 फरवरी को समाप्त सप्ताह में 15 करोड़ डॉलर बढ़कर 398.27 अरब डॉलर हो गया। सोना और मुद्रा परिसंपत्तियों के बढ़ने से विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि दर्ज की गई। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई है। पिछले सप्ताह देश का मुद्राभंडार 2.11 अरब डॉलर बढ़कर 398.122 अरब डॉलर पर पहुंच गया था।

इसे भी पढ़ें: यूँ ही नहीं बढ़ गयी भारतीय पासपोर्ट की ताकत, 5 साल में हुए हैं अथक प्रयास

रिज़र्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में, कुल मुद्राभंडार का अहम हिस्सा यानी विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियाँ 8.89 करोड़ डॉलर बढ़कर 371.07 अरब डॉलर हो गया। डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियां, मुद्राभंडार में रखे यूरो, पौंड और जापानी येन जैसे गैर-अमेरिकी मुद्राओं की मूल्यवृद्धि और मूल्यह्रास के प्रभावों को भी समाहित करता है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया पहुंचा 70.44 रुपये प्रति डॉलर

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 13 अप्रैल, 2018 को समाप्त सप्ताह में 426.028 अरब डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छू गया था लेकिन तब से इसमें कुल मिला कर काफी गिरावट आई है। केन्द्रीय बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में आरक्षित स्वर्ण भंडार 7.82 करोड़ डॉलर बढ़कर 22.764 अरब डॉलर हो गया। सप्ताह के दौरान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ विशेष निकासी अधिकार 78 लाख डॉलर घटकर 1.455 अरब डॉलर रह गया। केन्द्रीय बैंक ने कहा कि इसी प्रकार से आईएमएफ में देश का मुद्राभंडार भी 91 लाख डॉलर घटकर 2.982 अरब डॉलर रह गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़