विदेशी मुद्रा भंडार 452 अरब डॉलर की नई ऊंचाई पर पहुंचा

foreign-exchange-reserves-reached-a-new-high-of-452-billion
[email protected] । Dec 5 2019 5:26PM

रिजर्व बैंक द्वारा 22 नवंबर तक के जारी आंकड़ों के मुताबिक सप्ताह के दौरान देश का विदेशी मुद्रा भंडार 34.7 करोड़ डॉलर बढ़कर 448.60 अरब डॉलर पर पहुंच गया। देश का विदेशी मुद्रा भंडार पिछले कुछ महीनों से लगातार नयी ऊंचाइयों को छू रहा है और यह पहली बार 450 अरब डॉलर के पार पहुंचा है।

मुंबई। देश का विदेशी मुद्रा भंडार तीन दिसंबर तक बढ़कर 451.7 अरब डॉलर के नए स्तर पर पहुंच गया। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बृहस्पतिवार को यह बात कही। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष की शुरुआत से अब तक विदेशी मुद्रा भंडार में 38.8 अरब डॉलर की बढ़ोत्तरी हो चुकी है। यह हाल के वर्षों में सबसे अधिक वृद्धि हुई है।

इसे भी पढ़ें: विदेशी मुद्रा भंडार 448 अरब डॉलर के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

दास यहां चालू वित्त वर्ष की पांचवी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा जारी करने बाद संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे। रिजर्व बैंक ने इस समीक्षा के दौरान अपनी नीतिगत दरों को 5.15 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा है। रिजर्व बैंक द्वारा 22 नवंबर तक के जारी आंकड़ों के मुताबिक सप्ताह के दौरान देश का विदेशी मुद्रा भंडार 34.7 करोड़ डॉलर बढ़कर 448.60 अरब डॉलर पर पहुंच गया। देश का विदेशी मुद्रा भंडार पिछले कुछ महीनों से लगातार नयी ऊंचाइयों को छू रहा है और यह पहली बार 450 अरब डॉलर के पार पहुंचा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़