ऑनलाइन भुगतान होगा आसान, पेमेंट गेटवे पर सूचीबद्ध करने वाला पहला बैंक बना Federal Bank
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 4 2022 3:11PM
फेडरल बैंक अपने पेमेंट गेटवे को नए कर मंच पर सूचीबद्ध करने वाला पहला बैंक बना। फेडरल बैंक के समूह अध्यक्ष और होलसेल बैंकिंग के कंट्री प्रमुख हर्ष डुगर ने कहा कि बेहतर अनुभव और लेन-देन को सुगम बनाने के लिए बैंक डिजिटल माध्यम का उपयोग कर रहा है।
कोच्चि। केरल स्थित फेडरल बैंक, आयकर विभाग के टिन 2.0 मंच पर अपने पेमेंट गेटवे मंच को सूचीबद्ध करने वाला पहला बैंक बन गया है। पेमेंट गेटवे एक एप्लीकेशन है, जिसके माध्यम से ऑनलाइन भुगतान प्रक्रिया आसान हो जाती है। टिन 2.0 मंच इस साल एक जुलाई से शुरू हुआ था।
इसे भी पढ़ें: ED ने बेंगलुरु की कावेरी टेलीकॉम की 40 करोड़ की संपत्ति कुर्क की
यह पेमेंट गेटवे के जरिए करदाताओं को एक और भुगतान विकल्प प्रदान करता है, जिससे वे क्रेडिट/डेबिट कार्ड, यूपीआई, एनईएफटी/आरटीजीएस और इंटरनेट बैंकिंग जैसे माध्यम से आसानी से भुगतान कर सकते हैं। फेडरल बैंक के समूह अध्यक्ष और होलसेल बैंकिंग के कंट्री प्रमुख हर्ष डुगर ने कहा कि बेहतर अनुभव और लेन-देन को सुगम बनाने के लिए बैंक डिजिटल माध्यम का उपयोग कर रहा है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़