हो जाएं सावधाव! RBI की ओर से 8 करोड़ देने का मेल हुआ वायरल, जानिये क्या है पूरा मामला

cyber crime
Saheen khan । Oct 8 2021 1:48AM

साइबर क्राइम के बढ़ते मामले हमें सावधान रहने की नसीहत दे जाते हैं। फ्रॉड कॉल, मैसेज, केवाईसी अपडेट तो कई लॉटरी संबंधित लुभावने विज्ञापनों के साथ अब इन ठगों ने आरबीआई का भी सहारा लेना शुरु कर दिया है।

नयी दिल्ली। आप जानते हैं कि हम डिज़िटल दुनिया में प्रवेश कर गए हैं।आजकल हर चीज़ ऑनलाइन होने की आदत ने हमें उस पर निर्भर कर दिया है। इसी कड़ी में जितना हम ज्यादा एक्टिव हो रहे हैं उतना ही साइबर क्राइम के बढ़ते मामले हमें सावधान रहने की नसीहत दे जाते हैं। फ्रॉड कॉल, मैसेज, केवाईसी अपडेट तो कई लॉटरी संबंधित लुभावने विज्ञापनों के साथ अब इन ठगों ने आरबीआई का भी सहारा लेना शुरु कर दिया है। आपको बता दें RBI की ओर से एक फेक मेल जारी किया गया है जिसमें 19,900 रुपय अदायगी के बाद 8 करोड़ का एक प्रमाणपत्र जारी करने का दावा किया जा रहा है।  अगर आपके पास भी इस तरह का मेल आया है तो आपको भी सावधान हो जाने की आवशयकता है। 

इसे भी पढ़ें: यह कैसी प्रथा! केरल में काम न करने के भी मिलते हैं पैसे, HC ने लगाई फटकार

PIB ने किया दावे को खारिज़

पीआईबी ने इस दावे को फेक करार देते हुए लोगों को अगाह किया है कि RBI लॉटरी फंड के पुरस्कार की सूचना देने वाला कोई ईमेल नहीं भेजता है। बल्कि वे भारत सरकार की नीतियों, कार्यक्रम पहल और उपलब्धियों के बारे में समाचार-पत्रों और इलेक्ट्रॉ निक मीडिया के द्वारा सूचना देता है। प्रमुख एजेंसी पीआईबी ने इस दावे का न केवल खंडन किया है बल्कि इसको लेकर लोगों को सचेत करते हुए ट्वीट भी किया।संदेह होने पर यहां करें शिकायत

सरकार से जुड़े अपडेट जानने के लिए की खबर सच है या फर्जी PIB fact check कर मदद ली जा सकती है। कोई भी व्यक्ति PIB Fact Check को संदेहात्मक खबर का स्क्रीनशॉट, ट्वीट, फेसबुक पोस्ट या url वॉट्सऐप नंबर 918799711259 पर भेज सकता है या फिर [email protected] पर मेल कर सकता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़