फेसबुक के ‘वर्कप्लेस’ की कमान भारतीय मूल के करनदीप आनंद के पास
सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फेसबुक के कारोबारी संवाद टूल ‘वर्कप्लेस’ की कमान भारतीय मूल के करनदीप आनंद को सौंपी गई है। आनंद पहले से फेसबुक में वरिष्ठ कार्यकारी पद पर कार्यरत हैं।
न्यूयॉर्क। सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फेसबुक के कारोबारी संवाद टूल ‘वर्कप्लेस’ की कमान भारतीय मूल के करनदीप आनंद को सौंपी गई है। आनंद पहले से फेसबुक में वरिष्ठ कार्यकारी पद पर कार्यरत हैं।
इसे भी पढ़ें- नागरिक अधिकार समूहों ने फेसबुक बोर्ड से की मार्क जुकरबर्ग को हटाने की मांग
सीएनबीसी की खबर के अनुसार कंपनी ने आनंद के नाम की घोषणा की है। आनंद चार साल से फेसबुक में कार्यरत हैं।
.@_karandeep will handle the Workplace product team and report to Julien Codorniou who is its Vice President.@facebookhttps://t.co/CmP3LqdIBu
— ET Panache (@ETPanache) December 19, 2018
इसे भी पढ़ें- सरकार ने उर्जित पटेल से इस्तीफा देने के लिये नहीं कहा: अरुण जेटली
उससे पहले वह 15 साल माइक्रोसॉफ्ट में काम कर चुके हैं। आनंद, कंपनी के उपाध्यक्ष जूलियन कोडोरनियो के साथ काम करेंगे। वर्कप्लेस, फेसबुक की कंपनियों और कारोबारों को संवाद सुविधा देने वाली अलग इकाई है।
अन्य न्यूज़