यूरोपीय संघ ने जर्मनी के चार कार विनिर्माताओं पर एक अरब डॉलर का जुर्माना लगाया

European Union

यूरोपीय संघ ने गुरुवार को जर्मनी के चार कार विनिर्माताओं पर उत्सर्जन नियंत्रण प्रणाली के विकास और क्रियान्वयन में सांठगांठ के चलते एक अरब डॉलर का जुर्माना लगाया।

ब्रसेल्स। यूरोपीय संघ ने गुरुवार को जर्मनी के चार कार विनिर्माताओं पर उत्सर्जन नियंत्रण प्रणाली के विकास और क्रियान्वयन में सांठगांठ के चलते एक अरब डॉलर का जुर्माना लगाया। यूरोपीय संघ ने कहा कि डेमलर, बीएमडब्ल्यू, वीडब्ल्यू, ऑडी और पॉश ने गैसोलीन (पेट्रोल) और डीजल यात्री कारों से प्रदूषण को रोकने के लिए प्रौद्योगिकी को लेकर प्रतिस्पर्धा से बचने की चाल चली है। यूरोपीय आयोग को इस सांठगांठ का खुलासा करने के बाद डेमलर को छोड़कर बाकी चार कंपनियों पर जुर्माना लगाया।

इसे भी पढ़ें: किसानों ने ईंधन की कीमतों में वृद्धि का किया विरोध, दामों को आधा करने की मांग की

यूरोपीय संघ के एकाधिकारी व्यापार रोधी संस्था के प्रमुख मार्ग्रेट वेस्टेगर ने कहा कि कंपनियों के पास कानूनी सीमाओं से अधिक मात्रा में हानिकारक उत्सर्जन में कटौती करने की तकनीक थी, लेकिन उन्होंने प्रतिस्पर्धा करने से परहेज किया और उपभोक्ताओं को कम प्रदूषण वाली कार खरीदने का मौका नहीं दिया।

इसे भी पढ़ें: भारत में जो लोग रहते हैं उन्हें देश के नियमों का अनुपालन करना होगा : अश्विनी वैष्णव

विनिर्माताओं ने अपनी कारों में कार्बन प्रदूषण नियंत्रण के उपाय करने में यूरोपीय संघ के प्रदूषण मानक से बढ़ कर कुछ करने के लिए जान बूझ कर आपस में प्रतिस्पर्धा को टाला।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़