नितिन गडकरी का दावा, इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत पेट्रोल गाड़ियों की लागत के अनुरूप होगी
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 17 2022 3:22PM
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत पेट्रोल गाड़ियों की लागत के अनुरूप होगी।गडकरी ने यह भी कहा कि सरकार पेट्रोल और डीजल के बजाए फसल अवशेषों से एथनॉल उत्पादन को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने ‘टीवी 9 के भारत आज क्या सोचता है।
नयी दिल्ली।सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि एक साल के भीतर इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की कीमत पेट्रोल गाड़ियों की लागत के बराबर होगी। गडकरी ने यह भी कहा कि सरकार पेट्रोल और डीजल के बजाए फसल अवशेषों से एथनॉल उत्पादन को बढ़ावा दे रही है।
इसे भी पढ़ें: ‘अग्निपथ’ को तत्काल वापस लिया जाए, प्रधानमंत्री और सरकार नौजवानों से माफी मांगें: कांग्रेस
उन्होंने ‘टीवी 9 के भारत आज क्या सोचता है, विषय पर आयोजित वैश्विक सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं कोशिश कर रहा हूं कि देश में एक साल के भीतर इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत पेट्रोल गाड़ियों की लागत के बराबर हो। इससे हम जीवाश्म ईंधन (पेट्रोल, डीजल आदि) पर खर्च होने वाली विदेशी मुद्रा को बचा सकेंगे।’’ मंत्री ने कहा कि सरकार व्यापक स्तर पर हरित ईंधन को बढ़ावा दे रही है। गडकरी ने कहा कि जलमार्ग सड़क के मुकाबले परिवहन का सस्ता माध्यम है और इस पर तेजी से काम हो रहा है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़