अब मकान बनाना हुआ आसान, एक ही ब्रांड के नीचे मिलेगी बिल्डिंग निर्माण की सारी सामग्री

hmb cement

विक्रम अग्रवाल ने बताया कि HBM Gold पीपीसी सीमेंट है जो अत्याधुनिक सीमेंट निर्माता कंपनी द्वारा बनाया जा रहा है। HBM Gold सीमेंट की मुख्य विशेषताएं जंगरोधक, पानी की कम खपत, अधिक कंप्रेसिव स्ट्रैंथ, एयरटाइट पैकेजिंग, RCPT सर्टिफाइड सीमेंट एंड 4000 से अधिक महंता आदि है। इन्हीं गुणों के चलते HBM Gold बाजार में एक प्रीमियम सीमेंट के रूप में स्थापित हो जाएगी।

भारतीय सीमेंट उद्योग जगत के ख्याति प्राप्त उद्यमी श्री विशाल कनोडिया ने अपने व्यवसाय के विविधीकरण के क्रम में Neo HBM Pvt. Ltd. कंपनी की स्थापना की जिसका मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को एक ही ब्रांड के नीचे बिल्डिंग निर्माण की सारी सामग्री प्राप्त कराना हैं। इसी क्रम में आज चुनार, मिर्ज़ापुर में कंपनी के डायरेक्टर श्री विक्रम अग्रवाल ने HBM Gold सीमेंट की पहली ट्रक को विधिवत पूजा के बाद हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर विक्रम अग्रवाल ने बताया कि HBM Gold पीपीसी सीमेंट है जो अत्याधुनिक सीमेंट निर्माता कंपनी द्वारा बनाया जा रहा है। HBM Gold सीमेंट की मुख्य विशेषताएं जंगरोधक, पानी की कम खपत, अधिक कंप्रेसिव स्ट्रैंथ, एयरटाइट पैकेजिंग, RCPT सर्टिफाइड सीमेंट एंड 4000 से अधिक महंता आदि है। इन्हीं गुणों के चलते HBM Gold बाजार में एक प्रीमियम सीमेंट के रूप में स्थापित हो जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: ताजमहल विवाद: आगरा में व्यापार और पर्यटन पर पड़ा प्रभाव, टूरिस्ट गाइड के लिए यह सवाल बना मुसीबत

उन्होंने आगे बताया कि हम सीमेंट के साथ साथ HBM gold TMT भी बाजार में ला रहे हैं। और आने वाले समय में वॉल पुट्टी, पीओप, पेंट, प्लास्टिक पाइप एंड प्लंबिंग जैसे अन्य भवन निर्माण की सामग्री भी लाएगे। श्री मनोज कंबोज (HBM गोल्ड सीमेंट बिजनेस हेड) ने बताया कि HBM Gold पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड दिल्ली एवं हरियाणा में अपने विशाल नेटवर्क यथार्थ सेल्स प्रमोटर स्टॉकिस्ट एवं जिलों के माध्यम से प्रवेश कर चूका है और आज से पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं बिहार में प्रवेश करने जा रही है। कंपनी बाजार में अपने प्रोडक्ट को सफल बनाने के लिए सीमेंट एवं सरिया के क्षेत्र में अनुभवी मार्केटिंग एवं टेक्निकल टीम तैयार की है।

इसे भी पढ़ें: मूडीज ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाया, 9.1% से घटाकर किया 8.8 फीसद

HBM Gold को अपने ग्राहकों के बीच में लोकप्रियता बढ़ाने के लिए अनेक प्रकार के प्रचार प्रसार कार्यक्रम पर जोर दे रही है। कंपनी अपने प्रचार प्रसार कार्यक्रम में दीवाल एवं दुकान की पेंटिंग, होर्डिंग, डीलर बोर्ड राजमिस्त्री, ठेकेदार एवं इंजीनियर सम्मेलन विक्रेता एवं फुटकर विक्रेता सम्मेलन पेपर, रेडियो, टीवी एडवरटाइजमेंट एवं सभी प्रकार के सोशल मीडिया के प्लेटफार्म का उपयोग कर रही है। HBM Gold सीमेंट को एक राष्ट्रीय ब्रांड बनाने के लिए कंपनी ने बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। इस अवसर पर श्री मनोज कंबोज (HBM गोल्ड सीमेंट, बिजनेस हेड), सुनील कुमार सिंह (क्वालिटी हेड),  रूपेश सिंह, डॉ. केएन झा, खुशहाल सिंह और कंपनी के अन्य अधिकारी और डीलर उपस्थित रहे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़