भारतीय टूरिस्ट के लिए Maldives जाना हुआ आसान, Muizzu की भारत यात्रा के पहले EaseMyTrip ने फिर शुरू की बुकिंग
ऑनलाइन ट्रैवल एग्रीगेटर ने कहा कि यह कदम दोनों सरकारों के बीच बेहतर होते द्विपक्षीय संबंधों को देखते हुए और मालदीव के पर्यटन मंत्रालय के साथ रचनात्मक चर्चा के बाद सावधानीपूर्वक विचार-विमर्श के बाद उठाया गया है। यह घटना मालदीव की एक प्रमुख ट्रैवल संस्था द्वारा ईजमाईट्रिप के सीईओ निशांत पिट्टी को लिखे पत्र के काफी समय बाद हुई है।
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू भारत आने वाले है। उनकी इस यात्रा से पहले भारतीय टूरिस्टों के लिए बड़ी खबर है। ईजमाईट्रिप ने 04 अक्टूबर 2024 से मालदीव के लिए बुकिंग फिर से शुरू कर दी है। इस वर्ष की शुरुआत में जब भारत-मालदीव राजनयिक विवाद हुआ था तब इस बुकिंग को रोक दिया गया था।
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट की मानें तो ऑनलाइन ट्रैवल एग्रीगेटर ने कहा कि यह कदम दोनों सरकारों के बीच बेहतर होते द्विपक्षीय संबंधों को देखते हुए और मालदीव के पर्यटन मंत्रालय के साथ रचनात्मक चर्चा के बाद सावधानीपूर्वक विचार-विमर्श के बाद उठाया गया है। यह घटना मालदीव की एक प्रमुख ट्रैवल संस्था द्वारा ईजमाईट्रिप के सीईओ निशांत पिट्टी को लिखे पत्र के काफी समय बाद हुई है, जिसमें उनसे प्लेटफॉर्म के माध्यम से मालदीव के लिए फ्लाइट बुकिंग रद्द करने के फैसले को वापस लेने का अनुरोध किया गया था। यह 9 जनवरी को हुआ था।
रिपोर्ट में मालदीव एसोसिएशन ऑफ ट्रैवल एजेंट्स एंड टूर ऑपरेटर्स (एमएटीएटीओ) के हवाले से कहा गया है, "हमारे देशों को जोड़ने वाले बंधन राजनीति से परे हैं। हम अपने भारतीय समकक्षों को न केवल व्यापारिक सहयोगी मानते हैं, बल्कि भाई-बहन भी मानते हैं।"
रिपोर्ट में MATATO के अध्यक्ष अब्दुल्ला गियास के हवाले से कहा गया है कि भारतीय बाजार मालदीव के पर्यटन क्षेत्र की सफलता में एक "अपरिहार्य शक्ति" है, क्योंकि यह अतिथि गृहों और छोटे से मध्यम आकार के उद्यमों (एसएमई) को महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करता है, जो आने वाले भारतीय पर्यटकों पर निर्भर हैं। पिछले वर्ष यहां आए कुल 17.57 लाख पर्यटकों में से 2 लाख भारतीय पर्यटक थे। यह ऐसे समय में हुआ है जब मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू 7 से 10 अक्टूबर तक भारत की पहली राजकीय यात्रा पर आने वाले हैं।
अन्य न्यूज़