यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री फरवरी में 1.11 प्रतिशत गिरी

domestic-sales-of-passenger-vehicles-fell
[email protected] । Mar 8 2019 1:19PM

आलोच्य माह के दौरान मोटरसाइकिलों की बिक्री भी 0.58 प्रतिशत गिरकर 10,47,486 इकाइयों पर आ गयी। दोपहिया वाहनों की बिक्री भी 4.22 प्रतिशत गिरकर 16,15,071 इकाई रह गयी।

नयी दिल्ली। यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री इस साल फरवरी महीने में 1.11 प्रतिशत गिरकर 2,72,284 इकाइयों पर आ गयी। पिछले साल फरवरी में यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री 2,75,346 इकाई रही थी। वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सिआम के आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान कारों की घरेलू बिक्री पिछले साल के 1,79,122 से 4.33 प्रतिशत कम होकर 1,71,372 इकाइयों पर आ गयी।

इसे भी पढ़ें: डिब्रूगढ़-बागडोगरा-दिल्ली के लिए विस्तारा की दैनिक उड़ान होगी आरंभ

आलोच्य माह के दौरान मोटरसाइकिलों की बिक्री भी 0.58 प्रतिशत गिरकर 10,47,486 इकाइयों पर आ गयी। दोपहिया वाहनों की बिक्री भी 4.22 प्रतिशत गिरकर 16,15,071 इकाई रह गयी। इस दौरान वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 0.43 प्रतिशत गिरकर 87,436 इकाइयों पर और सभी श्रेणियों के वाहनों की बिक्री 3.65 प्रतिशत गिरकर 20,34,768 इकाइयों पर आ गयी।

इसे भी पढ़ें: आखिर क्यों उज़्बेकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति की बेटी को जेल भेजा गया?

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़