Dodla Diary के IPO को अंतिम दिन कुल 45.61 गुना अधिक बोलियां मिलीं

IPO

आईपीओ के तहत 50 करोड़ रुपये के नये शेयर और 1,09,85,444 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल हैं। निर्गम के लिए कीमत 421 रुपए से 428 रुपए प्रति शेयर तय की गयी है। आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग कुछ उधारों के भुगतान, कंपनी की पूंजीगत व्यय आवश्यकताओं के वित्तपोषण और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

नयी दिल्ली। डोडला डेयरी के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पूंजी बाजार अंतिम दिन शुक्रवार को कुल 45.61 गुना ज्यादा बोलियां प्राप्त हुई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के आंकड़ों के मुताबिक 520.17 करोड़ रुपए के आईपीओ के तहत 85,07,569 शेयरों की बिक्री की पेशकश के मुकाबले कंपनी को 38,80,64,950 शेयरों के लिए बोली आवेदन प्राप्त हुए।

इसे भी पढ़ें: जीएसटी दर में कटौती के बाद मारुति ने ईको एम्बुलेंस के दाम 88 हजार रुपये घटाये

आईपीओ में पात्र संस्थागत निवेशक (क्यूआईबी) की निर्दिष्ट श्रेणी के लिए 84.88 प्रतिशत, गैर संस्थागत निवेशकों के लिए तय शेयरों में 73.26 प्रतिशत और खुदरा निवेशकों (आरआईआई) के आरक्षित शेयरों के लिये 11.33 गुना अधिक आवेदन मिले। आईपीओ के तहत 50 करोड़ रुपये के नये शेयर और 1,09,85,444 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल हैं। निर्गम के लिए कीमत 421 रुपए से 428 रुपए प्रति शेयर तय की गयी है। आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग कुछ उधारों के भुगतान, कंपनी की पूंजीगत व्यय आवश्यकताओं के वित्तपोषण और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। कंपनी मुख्य रूप से देश में चार राज्यों - आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु में काम करती है। उसका अंतरराष्ट्रीय कारोबार दो देशों युगांडा और केन्या में है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़