पूंजी लाभ कर पर निर्णय के लिए एक साल और इंतजार करना होगा: सीतारमण
सीतारमण ने यहां विश्लेषकों के साथ बातचीत में कहा कि एलटीसीजी 2018 में पेश किया गया और वह बाजार में उतार चढ़ाव के कारण इसको लेकर उपयुक्त आकलन नहीं कर सकीं।
मुंबई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि पूंजी लाभ कर (एलटीसीजी) पर निर्णय के लिए उनका मंत्रालय एक साल और इंतजार करेगा। एलटीजीसी समाप्त नहीं करने को लेकर आलोचनाओं के बीच उन्होंने यह बात कही।
Finance Minister Smt. @nsitharaman will hold an interactive session with Traders and Industry Representatives on #Budget2020 in Chennai today.#JanJanKaBudget @nsitharamanoffc @PIB_India @pibchennai
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) February 8, 2020
Watch LIVE here from 10.05AM onwards: https://t.co/g5pORjJf2z
लाभांश वितरण कर के बारे में उन्होंने स्पष्ट किया कि देनदारी अब कंपनी के बजाय निवेशकों पर होगी। उनपर निर्धारित दर से कर लगेगा। सीतारमण ने यहां विश्लेषकों के साथ बातचीत में कहा कि एलटीसीजी 2018 में पेश किया गया और वह बाजार में उतार चढ़ाव के कारण इसको लेकर उपयुक्त आकलन नहीं कर सकीं।
अन्य न्यूज़