देश के स्वास्थ्य क्षेत्र को मिलेगा और बढ़ावा, CSIR और गेट्स फाउंडेशन ने किया समझौता

CSIR, Gates Foundation

सीएसआईआर, गेट्स फाउंडेशन ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनुसंधान के लिये समझौता किया है। बयान के अनुसार जिन क्षेत्रोंमें अनुसंधान में सहयोग किया जाएगा, उनमें आनुवांशिक बीमारियां शामिल हैं जो शिशु और नवजात मृत्युदर को प्रभावित करती हैं।

नयी दिल्ली। बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन और वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) ने समझाौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये। यह समझौता देश में स्वास्थ्य से जुड़े अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिये है। शुक्रवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गयी।

इसे भी पढ़ें: बैंक निजीकरण के खिलाफ संगठनों का विरोध प्रदर्शन, किया संसद घेरने का ऐलान

इसमें कहा गया है कि गेट्स फांडेशन और सीएसआईआर वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकी गठजोड़ के लिये अवसरों को चिन्हित करने को लेकर साथ मिलकर काम करेंगे। बयान के अनुसार जिन क्षेत्रोंमें अनुसंधान में सहयोग किया जाएगा, उनमें आनुवांशिक बीमारियां शामिल हैं जो शिशु और नवजात मृत्युदर को प्रभावित करती हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़