अप्रैल-दिसंबर में देश का कोयला आयात आठ प्रतिशत बढ़कर 18.58 करोड़ टन

country-coal-imports-increased-eight-percent-to-18-58-million-tonnes-in-april-december
[email protected] । Feb 2 2020 11:15AM

दिसंबर में नॉन कोकिंग कोयले आयात बढ़कर 1.42 करोड़ टन रहा। यह दिसंबर, 2018 में 1.25 करोड़ टन रहा था। इसी तरह कोकिंग कोयले का आयात 44.7 लाख टन रहा, जो एक साल पहले समान महीने में 37.6 लाख टन रहा था। एमजंक्शन के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय वर्मा ने कहा, ‘‘दिसंबर में आयात गतिविधियां कुछ बढ़ीं।

नयी दिल्ली। देश का कोयला आयात चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर की अवधि में 7.6 प्रतिशत बढ़कर 18.58 करोड़ टन पर पहुंच गया।  एमजंक्शन सर्विसेज के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार दिसंबर महीने में कोयला आयात 13.3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2.05 करोड़ टन रहा, जो एक साल पहले समान महीने में 1.81 करोड़ टन रहा था।

इसे भी पढ़ें: बजट के जरिए एक बार फिर जनजातीय लोगों को छला गया, पूंजीपतियों और बड़े उद्योगपतियों पर है केंद्रीत: सोरेन

दिसंबर में नॉन कोकिंग कोयले आयात बढ़कर 1.42 करोड़ टन रहा। यह दिसंबर, 2018 में 1.25 करोड़ टन रहा था। इसी तरह कोकिंग कोयले का आयात 44.7 लाख टन रहा, जो एक साल पहले समान महीने में 37.6 लाख टन रहा था।  एमजंक्शन के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय वर्मा ने कहा, ‘‘दिसंबर में आयात गतिविधियां कुछ बढ़ीं। इसकी वजह इस्पात कीमतों में सुधार और सीमेंट और स्पॉन्ज आयरन क्षेत्रों से सतत मांग बने रहना है।’’  भारत ने 2018-19 में 1.7 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 23.52 करोड़ टन कोयले का आयात किया था। 

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़