कोरोना वायरस: इंडिगो के कर्मचारियों के लिए बुरी खबर

indigo

कोरोना वायरस संकट के बीच विमानन कंपनी इंडिगो अपने कर्मियों के वेतन में 25 प्रतिशत की कटौती करेगी।कंपनी के सीईओ रणजय दत्ता ने बृहस्पतिवार को इसकी घोषणा की। दत्ता ने कर्मचारियों को भेजे ई-मेल में कहा, ‘‘ आय में बड़ी गिरावट के चलते वर्तमान में विमानन उद्योग के वजूद पर ही आन पड़ी है।

नयी दिल्ली। देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) समेत अन्य वरिष्ठ कर्मियों के वेतन में 25 प्रतिशत की कटौती करेगी।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस का असर, स्पाइसजेट ने अप्रैल अंत तक रद्द की अंतरराष्ट्रीय उड़ानें

कोरोना वायरस संकट के विमानन क्षेत्र पर व्यापक असर को देखते हुए कंपनी के सीईओ रणजय दत्ता ने बृहस्पतिवार को इसकी घोषणा की। दत्ता ने कर्मचारियों को भेजे ई-मेल में कहा, ‘‘ आय में बड़ी गिरावट के चलते वर्तमान में विमानन उद्योग के वजूद पर ही आन पड़ी है।

ऐसे में हमें हमारी नकदी की स्थिति को ध्यान में रखकर चलना होगा ताकि हमें नकदी संकट का सामना ना करना पड़े।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हमें खेद के साथ यह बताना पड़ रहा है कि श्रेणी ए और बी के कर्मचारियों को छोड़कर सभी के वेतन में कटौती की व्यवस्था की गयी है। यह व्यवस्था एक अप्रैल 2020 से लागू होगी।’’

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में खत्म हो सकती हैं इतनी नौकरियां

कंपनी के ए और बी श्रेणी के कर्मचारियों का वेतन कम है और उसके सबसे अधिक कर्मचारी इन्हीं श्रेणियों के हैं। दत्ता ने कहा, ’’वह स्वयं के वेतन में सबसे अधिक 25 प्रतिशत की कटौती कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Yes Bank: मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने अनिल अंबानी से की पूछताछ

कंपनी में वरिष्ठ उपाध्यक्षों के पद पर काम करने वालों के वेतन में 20 प्रतिशत, उपाध्यक्षों और कॉकपिट दल के लोगों के वेतन में 15 प्रतिशत, सहायक उपाध्यक्ष, डी श्रेणी और चालक दल के सदस्यों के वेतन में 10 प्रतिशत और सी श्रेणी के कर्मचारियों के वेतन में पांच प्रतिशत की कटौती होगी। उन्होंने कहा कि वह जानतें हैं कि यह उसके कर्मचरियों के परिवारों के लिए मुश्किल का समय है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़