भारतीय बाजार में उतरे चीन के जूम मी, काइट्स ब्रांड मोबाइल

china-s-zoom-me-kites-brand-mobile-in-indian-market
[email protected] । Jul 24 2019 5:54PM

चीन की मोबाइल फोन हैंडसेट विनिर्माता शेन्ज़ेन गुओवेई नेटवर्क सर्विस लिमिटेड ने जूम मी ब्रांड नाम से तीन स्मार्टफोन और काइट्स ब्रांड के सात फीचर फोन के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश किया है। कंपनी ने स्थानीय बाजार में गोल्डन इंपेक्स के साथ मिल कर कारोबार करेगी।

नयी दिल्ली। चीन की मोबाइल फोन हैंडसेट विनिर्माता शेन्ज़ेन गुओवेई नेटवर्क सर्विस लिमिटेड ने जूम मी ब्रांड नाम से तीन स्मार्टफोन और काइट्स ब्रांड के सात फीचर फोन के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश किया है। कंपनी ने स्थानीय बाजार में गोल्डन इंपेक्स के साथ मिल कर कारोबार करेगी।

इसे भी पढ़ें: पेश किये जाने वाले उत्पादों पर मुख्य ध्यान "भारत पहले" पर होगा: सैमसंग

‘जूम मी’ के बिक्री एवं वितरण उपाध्यक्ष राजीव तिवारी ने राजधानी में बुधवार को आयोजित समरोह में कहा, ‘‘ हमारा लक्ष्य उन ग्राहकों तक पहुंचने का है जो अभी फीचर फोन उपयोग कर रहे हैं लेकिन स्मार्टफोन श्रेणी में प्रवेश करना चाहते हैं। हमने अपने फोनों को नए एंड्रॉइड पर विकसित किया है।’’ समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा भी उपस्थित थीं।

इसे भी पढ़ें: जीवी मोबाइल्स ने एन-3720 फीचर फोन पेश किया, पावर बैंक की तरह करेगा काम

कंपनी ने काइट्स ब्रांड के तहत 1050 एमएएच बैटरी क्षमता में  केन ,  हॉक , 2200 एमएएच में  प्राइड , 3000 एमएएच में ‘पॉवर’, 1500 एमएएच में ‘हीरो’, 2500 एमएएच में मैराथन प्लस  और 1750 एमएएच बैटरी क्षमता में  पार्कर  पेश किया है। इनकी क़ीमतें 500 रुपये से 1200 रुपये के बीच हैं। जूम मी ब्रांड के तहत तीन स्मार्टफोन एम1, एम2, और एम3 भी पेश किए गए हैं। एम1 और एम3 एंड्राइड 9.0 पर और एम2 एंड्राइड 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़