चीन ने भारत और जापान से आयातित रसायन पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाया
शुल्क लगाने की घोषणा ऐसे समय की है जबकि भारत के वाणिज्य सचिव अनूप वधावन यहां आए हुए है और उनकी चीन के उप वाणिज्य मंत्री वांग शाउवेन के साथ मंगलवार को व्यापार वार्ता हुई।
बीजिंग। चीन ने भारत और जापान से आयातित रसायन आर्थो डाइक्लोरोबेंजीन (ओडीसीबी) पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाने की घोषणा की है। यह शुल्क बुधवार से लागू होगा। चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि आयात की डंपिंग रोधी जांच के बाद अंतिम फैसला लेते हुए यह शुल्क लगाया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें- विमानन शक्ति के तौर पर तेजी से उभर रहा भारत: स्पाइसजेट प्रमुख
इन उत्पादों की डंपिंग से घरेलू उद्योगों को काफी नुकसान हो रहा था। खास बात यह है कि चीन ने यह शुल्क लगाने की घोषणा ऐसे समय की है जबकि भारत के वाणिज्य सचिव अनूप वधावन यहां आए हुए है और उनकी चीन के उप वाणिज्य मंत्री वांग शाउवेन के साथ मंगलवार को व्यापार वार्ता हुई।
#China imposes anti-dumping duty on Indian and Japanese import https://t.co/cOomqCA51z
— We For News (@WeForNews) January 22, 2019
इसे भी पढ़ें- ‘सुपर स्टार’ कंपनियां काफी कुछ मुफ्त दे रही हैं, पर क्या ऐसा चलता रहेगा: राजन
#China imposed anti dumping against India on chemical import.
— RAHUL BHUSHAN (@bigboysdiary) January 22, 2019
It is another example of protectionism in the #worldTrade.
Chemical export shares significant amount in India-China trade and this #antiDumping duty will further mar India’s trade deficit. @sureshpprabhu @wto
दोनों पक्षों ने बढ़ते व्यापार घाटे पर विचार किया। पिछले साल 95.54 अरब डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार में भारत का व्यापार घाटा 57.86 अरब डॉलर पर पहुंच गया था। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार बुधवार से भारत, जापान से आयातित ओडीसीबी रसायन पर 31.9 प्रतिशत से 70.4 प्रतिशत की दर से शुल्क वसूला जाएगा। यह शुल्क पांच साल के लिए लगाया गया है। ओडीसीबी का इस्तेमाल उन रसायन उत्पादों के विनिर्माण में होता है, जो मुख्य रूप से कीटनाशक, दवाइयां और डाई बनाने के काम आते हैं।
अन्य न्यूज़