CEO बेजोस का ऐलान, भारत में SMB को डिजिटल बनाने पर 1अरब डॉलर लगाएगी Amazon

ceo-bezos-announced-amazon-to-invest-1-billion-to-digitize-smb-in-india
[email protected] । Jan 16 2020 6:29PM

दुनिया की प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने एसएमबी को डिजिटल बनाने पर एक अरब डॉलर 7,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है। बेजोस ने कहा कि कंपनी अपनी वैश्विक पहुंच के जरिये 2025 तक 10 अरब डॉलर के ‘मेक इन इंडिया’ उत्पादों का निर्यात करेगी।

नयी दिल्ली। दुनिया की प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने भारत के लघु एवं मझोले उपक्रमों (एसएमबी) को डिजिटल बनाने पर एक अरब डॉलर (7,000 करोड़ रुपये) का निवेश करने की घोषणा की है। 

इसे भी पढ़ें: इस फूड डिलीवरी ऐप से अब ऑर्डर कर सकेंगे McDonald''s के बर्गर

अमेजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेफ बेजोस ने बुधवार को यहां लघु एवं मझोले उपक्रमों पर आयोजित अमेजन संभव सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। बेजोस ने कहा कि कंपनी अपनी वैश्विक पहुंच के जरिये 2025 तक 10 अरब डॉलर के ‘मेक इन इंडिया’ उत्पादों का निर्यात करेगी। दो दिन के इस सम्मेलन में इस बात पर चर्चा की जाएगी कि कैसे लघु एवं मझोले उपक्रमों को प्रौद्योगिकी के प्रति जागरूक किया जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें: कौन है माइकल पात्रा जो बने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नए डिप्टी गवर्नर

बेजोस ने यह भी कहा कि 21वीं सदी में भारत-अमेरिका गठजोड़ सबसे महत्वपूर्ण होगा। बेजोस इस सप्ताह भारत की यात्रा पर रहेंगे। वह शीर्ष सरकारी अधिकारियों, उद्योगपतियों और एसएमबी उद्यमियों के साथ मुलाकात करेंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़