अभिनेता राणा दग्गुबती को बनाया गया CEAT कंपनी का ब्रांड एंबेसडर

CEAT

सीएट ने राणा दग्गूबती को बाइक के नये टायरों की श्रृंखला के लिए ब्रांड एम्बेसेडर बनाया है।कंपनी ने कहा कि उसने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में मोटरसाइकिल के लिए टायर की पेशकश की है। यह नए विज्ञापन, भारत-इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला के दौरान भी प्रसारित किये जायेंगे।

मुंबई। टायर निर्माता कंपनी सिएट ने बाइक टायर की पंचर सेफ रेंज को बढ़ावा देने के लिए अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में अभिनेता राणा दग्गुबती को चुना है। सिएट ने एक विज्ञप्ति में कहा कि सभी पांच दक्षिणी राज्यों में एकीकृत विपणन अभियान के तहत, टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इन टायरों को प्रसारित करने के लिए दग्गुबाती नए विज्ञापनों में काम करेंगे। कंपनी ने कहा कि उसने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में मोटरसाइकिल के लिए टायर की पेशकश की है। यह नए विज्ञापन, भारत-इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला के दौरान भी प्रसारित किये जायेंगे। सिएट के मुख्य परिचालन अधिकारी अर्णब बनर्जी ने कहा, “हम इस अभियान के लिए राणा दग्गुबती को साथ लेकर खुश हैं।

इसे भी पढ़ें: Vistara की मुंबई-माले उड़ान तीन मार्च से, ग्राहकों को दी जाएगी ये छूट

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ हमारे लिए अपने ग्राहकों से जुड़ने का एक आदर्श अवसर प्रदान करती है क्योंकि यह भारत में बड़े पैमाने दर्शकों द्वारा सबसे अधिक देखा जाता है।’’ उन्होंने कहा कि ये टायर पंचर होने के बाद भी इसमें से हवा नहीं निकलती क्योंकि वह पंचर की जगह खुद ब खुद जुड़ जाती है। उन्होंने कहा कि इसमें प्रयुक्त प्रौद्योगिकी 2.5 मिमी व्यास तक के कीलों के लिए पंचर सील कर सकती हैं। दग्गुबती ने कहा, “मुझे भारत में सबसे सम्मानित ब्रांडों में से एक के साथ जुड़ने पर गर्व है। मैं सिएट टायर्स के साथ एक रोमांचक यात्रा की उम्मीद कर रहा हूं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़