कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय का बजट आवंटन 24 फीसद बढ़ा कर 728 करोड़ रूपये किया गया

budget-allocation-of-ministry-of-corporate-affairs-increased-by-24-percent-to-rs-728-crore
[email protected] । Feb 2 2020 11:27AM

वर्ष 2020-21 के लिए पेश किये गये बजट में ऐसा कहा गया है। इस मंत्रालय को 2019-20 के लिए 586.34 करोड़ रूपये का आवंटन किया गया था और बाद में इसे संशोधित कर 576 करोड़ रूपये कर दिया गया था।

नयी दिल्ली। कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय को नये वित्त वर्ष में 727.62 करोड़ रूपये का आवंटन किया जाएगा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 24 फीसदी अधिक है। वर्ष 2020-21 के लिए पेश किये गये बजट में ऐसा कहा गया है। इस मंत्रालय को 2019-20 के लिए 586.34 करोड़ रूपये का आवंटन किया गया था और बाद में इसे संशोधित कर 576 करोड़ रूपये कर दिया गया था।

इसे भी पढ़ें: बजट के जरिए एक बार फिर जनजातीय लोगों को छला गया, पूंजीपतियों और बड़े उद्योगपतियों पर है केंद्रीत: सोरेन

शनिवार को संसद में पेश किये गए बजट आवंटन में 66 करोड़ रूपये भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के लिए तय किये गये है, जबकि भारतीय दिवाला एवं शोधन क्षमता बोर्ड के लिए 44.60 करोड़ रूपये आवंटित किये गये हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़