BSNL के प्रीपेड ग्राहक मुफ्त में देख सकेंगे इरोज नाउ की मनोरंजक सामग्री
हकों को यह सुविधा जनवरी 2019 के अंत तक उपलब्ध हो जाएगी। साझेदारी के तहत इरोज नाउ अपने मंच पर 11,000 फिल्में, संगीत वीडियो, ऑरिजनल वेब शो और विशेष वीडियो उपलब्ध कराएगा।
नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी बीएसएनएल ने मनोरंजन क्षेत्र की कंपनी इरोज नाउ के साथ गठजोड़ किया है। इसके तहत बीएसएनएल के प्रीपेड ग्राहक, इरोज नाउ के वीडियो मुफ्त में देख सकेंगे। बीएसएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा कि बीएसएनएल के प्रीपेड ग्राहक इरोज नाउ के एप पर मुफ्त में असीमित वीडियो सामग्री देख सकेंगे।
#BSNL Prepaid customers on select STVs can now enjoy Premium Eros Content for free.#BSNL today established a partnership with the premium content service provider- Eros Now.#BSNL-जो रखे हमेशा आपका ख्याल।
— SITARAM (@SITARAM24408330) January 7, 2019
यही तो है #BehtarSevakiNayiLagan.#BSNLActiveUser https://t.co/ekrgFNgzZS
इसे भी पढ़ें- जियो का धमाकेदार ऑफर, अब कुंभ जियोफोन श्रद्धालुओं को दिखाएगा रास्ता
ग्राहकों को यह सुविधा जनवरी 2019 के अंत तक उपलब्ध हो जाएगी। साझेदारी के तहत इरोज नाउ अपने मंच पर 11,000 फिल्में, संगीत वीडियो, ऑरिजनल वेब शो और विशेष वीडियो उपलब्ध कराएगा। ग्राहक इनमें से अपनी पसंद का वीडियो देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- झारखंड चार वर्षों में विकास की नई ऊंचाईयों पर: रघुवर दास
अन्य न्यूज़