आर्थिक ताकत के रूप में स्थापित हुए ब्रिक्स देश: कामत

[email protected] । Jan 14 2017 4:41PM

नव विकास बैंक (एनडीबी) के अध्यक्ष व प्रमुख भारतीय बंकर केवी कामत का कहना है कि ब्रिक्स देश खुद को आर्थिक ताकत के रूप में स्थापित कर रहे हैं।

बीजिंग। नव विकास बैंक (एनडीबी) के अध्यक्ष व प्रमुख भारतीय बंकर केवी कामत का कहना है कि ब्रिक्स देश खुद को आर्थिक ताकत के रूप में स्थापित कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने भरोसा जताया है कि पांच देशों के इस समूह में सहयोग इस साल और मजबूत होगा जबकि इस समूह की अध्यक्षता इस वर्ष चीन के हाथ में जाएगी।

ब्रिक्स के सदस्य देशों में ब्राजील, रूस, भारत, चीन व दक्षिण अफ्रीका हैं। संगठन का सालाना शिखर सम्मेलन सितंबर में शियामेन शहर में होगा। कामत ने कहा कि ब्रिक्स द्वारा स्थापित एनडीबी अपनी प्रगति के बारे में इसके नेताओं के बारे में बताना चाहेगा। उन्होंने कहा कि शियामेन शिखर सम्मेलन से लोगों को पता चलेगा कि ब्रिक्स देश आज कहां ठहरते हैं, उनका मौजूदा एजेंडा क्या है और ‘मिलकर तरीके से काम करने से उनको क्या फायदा हो सकता है।’

उन्होंने शिन्हुआ संवाद समिति से कहा, 'यह शिखर सम्मेलन ऐसे समय में होने जा रहा है जबकि आप स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि पांचों देशों ने खुद को आर्थिक ताकत के रूप में स्थापित कर लिया है।’ कामत ने कहा कि 2017 में चीन के नेतृत्व में यह संगठन और मजबूत होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़