BMW ने मिनी जॉन कूपर वर्क्स हैश को भारतीय बाजार में किया पेश, जाने इसकी कीमत!
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 9 2019 5:54PM
बीएमडब्ल्यू इंडिया ने बयान जारी कर कहा कि मिनी 3-डोर हैश पर आधारित मिनी जॉन कूपर वर्क्स जून से कंपनी के मिनी डीलरशिप के पास उपलब्ध होंगे।
नयी दिल्ली। लग्जरी कार बनाने वाली जर्मनी कंपनी बीएमडब्ल्यू ने बृहस्पतिवार को मिनी जॉन कूपर वर्क्स हैश को भारतीय बाजार में पेश किया। कंपनी ने इस नयी कार की कीमत 43.5 लाख रुपये तय की है।
इसे भी पढ़ें: यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री अप्रैल में दो प्रतिशत गिरीः फाडा
बीएमडब्ल्यू इंडिया ने बयान जारी कर कहा कि मिनी 3-डोर हैश पर आधारित मिनी जॉन कूपर वर्क्स जून से कंपनी के मिनी डीलरशिप के पास उपलब्ध होंगे। कंपनी की यह नयी मॉडल दो लीटर के 4 सिलेंडर वाले ट्विन पावर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस हैं और यह 6.1 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति पकड़ सकती है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़