BLS इंटरनेशनल को 21.5 करोड़ रुपये का शुद्ध तिमाही मुनाफा
कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को एक नियामकीय सूचना में कहा कि कंपनी ने पिछले वित्तवर्ष की समान तिमाही में कंपनी की कुल आय 203.8 करोड़ रुपये थी
नयी दिल्ली। वीजा प्रोसेसिंग की आऊटसोर्सिग सेवा देने वाली कंपनी बीएसएल इंटरनेशनल ने दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में 201.3 करोड़ रुपये की कुल आय अर्जित की और इस दौरान उसे 21.5 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ।
इसे भी पढ़ें- अश्विनी लोहानी एयर इंडिया के नए अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक बनें
कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को एक नियामकीय सूचना में कहा कि कंपनी ने पिछले वित्तवर्ष की समान तिमाही में कंपनी की कुल आय 203.8 करोड़ रुपये थी जबकि उसने इस दौरान 20.6 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।
इसे भी पढ़ें- शाइन.कॉम ने 2019 के लिए नौकरियों की संभावना में लगाया वृद्धि का अनुमान
चालू वित्तवर्ष के पहले नौ महीनों में कंपनी का शुद्ध मुनाफा इसके पिछले साल के 76.5 करोड़ रुपये से बढ़कर आलोच्य अवधि में 88.5 करोड़ रुपये हो गया। जबकि इस दौरान कंपनी की कुल आय 594.8 करोड़ रुपये की हुई जो पिछले साल इसी अवधि में 587 करोड़ रुपये थी।
BLS International Services profit decreased by 34.89% in current quarter (Q3) FY 2018-19 https://t.co/Fnmg6S8r2O
— Stock Infinities (@StockInfinities) February 12, 2019
अन्य न्यूज़