लॉकडाउन में नहीं खरीद पा रहे है जरूरत का सामान, तो करें बिग बाजार को Call

BIG BAZAR
निधि अविनाश । Apr 3 2020 5:57PM

बिग बाजार ने अपने ट्विटर अकांउट पर कई राज्यों में डोरस्टेप डिलीवरी करने के लिए नंबर और जगहों के नाम जारी किए हैं। इसके जरिए आप राशन से लेकर दवाइयां या जरूरत की हर चीज घर बैठे ही मंगवा सकते है। इसके लिए आप बिग बाजार को कॉल कर सकते है।

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने 21 दिनों का लॉकडाउन के ऐलान किया था जिसके बाद से लोगों का घरों से निकलना बंद हो चुका है। इस बीच सिर्फ राशन की दुकानों, फल, सब्जी के स्टोर और दवाओं की दुकानों को खुला रखने का आदेश दिया गया है। बढ़ते कोरोना वायरस के डर से लोग बाहर निकलने से काफी डर रहे है। इस बीच बिग बाजार आपके लिए एक राहत का संदेश लेकर आया है जिसके तहत अगर आप बाहर जाना नहीं चाहते है और जरूरत के सामानों की कमी से जूझ रहे है तो अब आप टेंशन फ्री हो जाए। जी हां, अब आप घर बैठे अपने सबसे पास के बिग बाजार को फोन लगाकर अपना ऑर्डर लिखवा सकते हैं। 

 इसे भी पढ़ें: Fitch इंडिया रेटिंग्स ने घटाया भारत की आर्थिक वृद्धि का अनुमान

 आपका ऑर्डर मिलते ही कुछ घंटो में ही बिग बाजार आपकी जरूरत के सामानों की डिलीवरी कर देगा। इस डोरस्टेप डिलीवरी से आम जनता को काफी राहत मिल रही है। ऐसे मुश्किल समय में  बिग बाजार दिल्ली समेत कई राज्यों में ऐसे ही डोरस्टेप डिलीवरी करने का ऐलान किया है।

 कैसे होगी बिग बाजार से डिलीवरी

बिग बाजार ने अपने  ट्विटर अकांउट पर कई राज्यों में डोरस्टेप डिलीवरी करने के लिए नंबर और जगहों के नाम जारी किए हैं। इसके जरिए आप राशन से लेकर दवाइयां या जरूरत की हर चीज घर बैठे ही मंगवा सकते है। इसके लिए आप बिग बाजार को कॉल कर सकते है। बता दें कि बिग बाजार आपका ऑर्डर व्हाट्स एप के जरिए भी हासिल कर सकता है।

बिग बाजार की डोरस्टेप डिलीवरी इन-इन जगहों में

बिग बाजार ने बेंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर, पटना, रांची, भुवनेश्वर, गुवाहाटी जैसी जगहों  के लिए इस आसान सुविधा का ऐलान किया है। साथ ही जो लोग मुंबई , महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान जैसी जगहों में रहते है उनके लिए भी बिग बाजार ने डोरस्टेप डिलीवरी कराने के लिए फोन नंबर जारी किए हैं। वहीं गुजरात के लिए बिग बाजार ने वापी, राजकोट, भावनगर समेत कई शहरों में डोरस्टेप डिलीवरी करेगी।

अगर आप भी बिग बाजार को सामान का ऑर्डर देना चाहते हैं तो आप BIG BAZAR के ट्टिटर अंकाउट पर जाकर सारी जानकारी ले सकते है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़