बैंक आफ इंडिया अपने जीवन बीमा संयुक्त उपक्रम में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगा
बैंक ने प्रस्तावित बिक्री के लिये 12 अप्रैल तक गैर-बाध्यकारी बोली आमंत्रित की है। जेवी स्टार यूनियन दाई ईचि लाइफ इंश्योरेंस कंपनी बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और दाई ईचि लाइफ की संयुक्त उपक्रम है।
नयी दिल्ली। बैंक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि वह अपने जीवन बीमा क्षेत्र के संयुक्त उपक्रम जेवी स्टार यूनियन दाई ईचि लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की 25.05 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,106 करोड़ रुपये में बेचेगी। बैंक ने 6.48 करोड़ शेयर यानी 25.05 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव दिया है। कंपनी ने इसके लिये 170.50 रुपये प्रति शेयर की आधार दर तय की है। इस हिसाब से इस बिक्री से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक को 1,106 करोड़ रुपये मिलेंगे।
इसे भी पढ़ें: ई-वाणिज्य नीति के मसौदे में आंकड़ों के साझा करने पर और अधिक स्पष्टता की जरूरत
बैंक ने प्रस्तावित बिक्री के लिये 12 अप्रैल तक गैर-बाध्यकारी बोली आमंत्रित की है। जेवी स्टार यूनियन दाई ईचि लाइफ इंश्योरेंस कंपनी बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और दाई ईचि लाइफ की संयुक्त उपक्रम है।
इसे भी पढ़ें: नोटबंदी के बाद कर अपराध से जुड़े संदिग्ध लेनदेन में 14 गुणा वृद्धि: FIU
Bank of India to sell 25% stake worth $160 million in Star Union Dai-ichi Life Insurancehttps://t.co/j8Z4G0CQG1
— Business Standard (@bsindia) April 5, 2019
अन्य न्यूज़