एक्सिस बैंक ने राकेश मखीजा को 3 साल के लिए गैर-निष्पादित अध्यक्ष नियुक्त किया

axis-bank-appointed-rakesh-makhija-as-non-executed-chairman-for-3-years

बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वह संजीव मिश्रा की जगह लेंगे। मिश्रा 17 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

नयी दिल्ली। निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने मंगलवार को राकेश मखीजा को तीन साल के लिए बैंक का गैर - कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया। उनकी नियुक्ति 18 जुलाई से प्रभावी होगी। बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वह संजीव मिश्रा की जगह लेंगे। मिश्रा 17 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ही कर्मचारियों को बेचे 660 करोड़ रुपये के शेयर

बैंक ने कहा , " निदेशकों की नामांकन और पारिश्रमिक समिति की सिफारिशों पर गौर करते हुए बैंक के निदेशक मंडल ने मंगलवार को स्वतंत्र निदेशक, राकेश मखीजा को गैर - कार्यकारी (अंशकालिक) चेयरमैन के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी। "इस नियुक्ति के लिये भारतीय रिजर्व बैंक और एक्सिस बैंक के शेयरधारों की मंजूरी लेनी होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़