Asus करेंगी अपनी कंपनी का विस्तार, 2020 तक खोलेगी 200 दुकानें

asus-will-open-200-shops-by-2020
[email protected] । Dec 12 2019 6:27PM

ताइवान की प्रौद्योगिकी कंपनी आसुस विस्तार योजना के तहत भारत में 2020 तक 200 से अधिक बिक्री केन्द्र खोलेगी। आसुस इंडिया के प्रबंधक और पीयूष सेठ ने कहा कि कंपनी दक्षिण भारत में 25 और दुकानें खोलेगी।इससे कंपनी की आय में 30 प्रतिशत का योगदान होगा। कंपनी की तीसरी तिमाही में बाजार हिस्सेदारी 11.8 प्रतिशत थी।

कोयंबटूर। ताइवान की प्रौद्योगिकी कंपनी आसुस विस्तार योजना के तहत भारत में 2020 तक 200 से अधिक बिक्री केन्द्र खोलेगी। आसुस इंडिया के प्रबंधक (वितरण और वाणिज्यिक) पीयूष सेठ ने कहा कि फिलहाल आसुस की भारत में 71 बिक्री केन्द्र हैं और इस साल के अंत तक कंपनी ने इसकी संख्या 100 तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कंपनी का 72वां स्टोर खोलने के मौके पर यह बात कही।

इसे भी पढ़ें: आर्थिक सुस्ती के बीच इस साल आएगी मोबाइल फोन की बिक्री में गिरावट

उन्होंने कहा कि कंपनी दक्षिण भारत में 25 और दुकानें खोलेगी।इससे कंपनी की आय में 30 प्रतिशत का योगदान होगा। सेठ ने कहा कि कंपनी सालाना आधार पर 38 से 40 प्रतिशत की दर से वृद्धि कर रही है। मुख्य रूप से 40 प्रतिशत वृद्धि बनाये रखने और बाजार में अगुवा बनने के लिये विस्तार किया जा रहा है। कंपनी की तीसरी तिमाही में बाजार हिस्सेदारी 11.8 प्रतिशत थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़