अमेरिका में आर्थिक सहायता पैकेज की उम्मीद के बावजूद एशियाई बाजारों में गिरावट

asian-markets-fall-despite-hopes-of-us-economic-aid-package
[email protected] । Mar 11 2020 2:57PM

ट्रम्प प्रशासन कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते एशियाई बाजार बुधवार को गिरावट के साथ खुले। हांगकांग का हैंग सेंग 10 अंक बढ़कर 25,402.40 के स्तर पर था, जबकि शंघाई कंपोजिट 0.3% बढ़कर 3,006.50 पर पहुंच गया। कारोबारियों का कहना है कि बाजार में अस्थिरता जारी रहने का अनुमान है।

तोक्यो। वॉल स्ट्रीट में तेजी के बावजूद एशियाई बाजार बुधवार को गिरावट के साथ खुले। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि ट्रम्प प्रशासन कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते हुए आर्थिक प्रभावों को कम करने के लिए कुछ फैसले कर सकता है। जापान का प्रमुख निक्की 225 सूचकांक सुबह के कारोबार में 1.4 प्रतिशत गिरकर 19,581.83 पर रहा।

इसे भी पढ़ें: डॉलर के मुकाबले रुपया आज: शुरुआती कारोबार में रुपया 33 पैसे मजबूत

ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 सूचकांक 2.2% गिरकर 5,806.50 पर पहुंच गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.4% की गिरावट के साथ 1,937.10 पर आ गया। हांगकांग का हैंग सेंग 10 अंक बढ़कर 25,402.40 के स्तर पर था, जबकि शंघाई कंपोजिट 0.3% बढ़कर 3,006.50 पर पहुंच गया। कारोबारियों का कहना है कि बाजार में अस्थिरता जारी रहने का अनुमान है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़