कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बावजूद एशियाई बाजारों में दिखी तेजी

Asian markets boom despite rising cases of coronavirus

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बावजूद एशियाई बाजारों में तेजी देखी गई।पिछली तिमाही में जापान की अर्थव्यवस्था 21 प्रतिशत की सालाना दर से बढ़ी है। इसके अलावा चीन के मजबूत आर्थिक आंकड़ों से भी निवेशकों की धारणा अच्छी हुई है।

तोक्यो। स्टैंडर्ड एंड पूअर्स 500 के शुक्रवार को नए उच्चस्तर पर पहुंचने के बाद सोमवार को एशियाई बाजारों की शुरुआत मजबूती के रुख के साथ हुई। हालांकि, कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन जापान और चीन के मजबूत आंकड़ों की वजह से अर्थव्यवस्थाओं में तेजी से पुनरोद्धार की उम्मीद बंधी है। जापान की वृद्धि दर के आंकड़े काफी अच्छे रहे हैं। पिछली तिमाही में जापान की अर्थव्यवस्था 21 प्रतिशत की सालाना दर से बढ़ी है। इसके अलावा चीन के मजबूत आर्थिक आंकड़ों से भी निवेशकों की धारणा अच्छी हुई है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना काल में बढ़ी कारों की बिक्री, Maruti ने बेची 1 लाख से ज्यादा ऑनलाइन कारें

सोमवार को शुरुआती कारोबार में तोक्यो का निक्की-225 1.6 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,798.41 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह हांगकांग का हैंगसेंग 0.2 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,209.66 अंक पर कारोबार कर रहा था। दक्षिण कोरिया का कॉस्पी 1.6 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,534.78 अंक पर और ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स-200 1.2 प्रतिशत के लाभ से 6,484.30 अंक पर था। चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,322.25 अंक पर पहुंच गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़