Antfin Singapore ने Zomato में दो प्रतिशत हिस्सेदारी 2,827 करोड़ रुपये में बेची

Zomato Antfin Singapore
प्रतिरूप फोटो

बीएसई पर उपलब्ध थोक सौदे के आंकड़ों के अनुसार, एंटफिन सिंगापुर होल्डिंग पीटीई ने ऑनलाइन भोजन उपलब्ध कराने वाली कंपनी जोमैटो में दो किस्तों में 17,63,95,675 से अधिक शेयर बेचे, जो ज़ोमैटो की 2.02 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।

नयी दिल्ली। एंटफिन सिंगापुर होल्डिंग ने बुधवार को खुले बाजार लेनदेन में जोमैटो में दो प्रतिशत हिस्सेदारी 2,827 करोड़ रुपये में बेच दी। एंटफिन सिंगापुर होल्डिंग पीटीई, एंट फाइनेंशियल ग्रुप का सहयोगी है, जबकि एंट फाइनेंशियल ग्रुप चीनी ई-कॉमर्स दिग्गज अलीबाबा का हिस्सा है। बीएसई पर उपलब्ध थोक सौदे के आंकड़ों के अनुसार, एंटफिन सिंगापुर होल्डिंग पीटीई ने ऑनलाइन भोजन उपलब्ध कराने वाली कंपनी जोमैटो में दो किस्तों में 17,63,95,675 से अधिक शेयर बेचे, जो ज़ोमैटो की 2.02 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। ये शेयर 160.11-160.40 रुपये की कीमत पर बेचे गए। इस तरह सौदे का मूल्य 2,827.08 करोड़ रुपये बैठता है। 

इसे भी पढ़ें: भारत ने भूटान, बहरीन, मॉरीशस को 4,750 टन प्याज निर्यात की अनुमति दी

इस शेयर बिक्री के बाद एंटफिन सिंगापुर होल्डिंग पीटीई की जोमैटो में हिस्सेदारी 6.32 प्रतिशत हिस्सेदारी (दिसंबर, 2023 तक) से घटकर 4.3 प्रतिशत हिस्सेदारी रह गई है। इस बीच, मॉर्गन स्टेनली एशिया (सिंगापुर) पीटीई ने जोमैटो के 5.68 करोड़ शेयर खरीदे हैं, जो गुरुग्राम की कंपनी की 0.65 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। आंकड़ों के मुताबिक, ये शेयर औसतन 160.10 रुपये की कीमत पर खरीदे गए, जिससे लेनदेन का मूल्य 909.55 करोड़ रुपये हो गया। अन्य खरीदारों की जानकारी नहीं मिल सकी है। बीएसई पर जोमैटो के शेयर बुधवार को 2.68 प्रतिशत गिरकर 161.60 रुपये पर बंद हुआ।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़