नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रमों का सालाना बजट बढ़कर 415 करोड़ रुपये हुआ
सिंह ने बताया कि राजस्थान में हाल ही 16 जिला युवा समन्वयकों का पदस्थापन किया गया है और छह जिला युवा समन्वयकों के रिक्त पद भी जल्दी भर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया किनेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रमों का वार्षिक बजट 212 करोड़ से लगभग 415 करोड़ रुपये हो गया है।
जयपुर। नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रमों का वार्षिक बजट बढ़कर 415 करोड़ रुपये हो गया है और राज्य में रिक्त पड़े छह जिला युवा समन्वयकों के पद भी जल्दी भर दिए जाएंगे। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम मंत्रालय के संयुक्त सचिव व नेहरू युवा केंद्र संगठन के महानिदेशक असित सिंह ने यह जानकारी दी। सिंह ने मंगलवार को यहां नेहरू युवा केंद्र व राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारियों की बैठक में राज्य में चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की।
इसे भी पढ़ें: रिजर्व बैंक ने मुद्रा योजना के तहत बढ़ते फंसे कर्ज पर चिंता जताई
सिंह ने बताया कि राजस्थान में हाल ही 16 जिला युवा समन्वयकों का पदस्थापन किया गया है और छह जिला युवा समन्वयकों के रिक्त पद भी जल्दी भर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया किनेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रमों का वार्षिक बजट 212 करोड़ से लगभग 415 करोड़ रुपये हो गया है।
इसे भी पढ़ें: तेजस नेटवर्क का भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ समझौता
संगठन के राज्य निदेशक डॉ भुवनेश जैन ने राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों के चयन व प्रशिक्षण की जानकारी दी और बताया कि राजस्थान राज्य में 579 राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक को प्रशिक्षित किया गया है।
अन्य न्यूज़