Amazon इंडिया 2020 तक एक बार इस्तेमाल किए प्लास्टिक को करेगी बंद

amazon-india-will-discontinue-once-used-plastics-by-2020
[email protected] । Sep 4 2019 6:12PM

ई-वाणिज्य क्षेत्र की प्रमुख कंपनी अमेजन इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसने जून, 2020 तक एक बार में इस्तेमाल में लाये जाने वाले प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह बंद करने का लक्ष्य रखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण बचाने के लिए लोगों से इस तरह के प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करने का आग्रह किया है।

नयी दिल्ली। ई-वाणिज्य क्षेत्र की प्रमुख कंपनी अमेजन इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसने जून, 2020 तक एक बार में इस्तेमाल में लाये जाने वाले प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह बंद करने का लक्ष्य रखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण बचाने के लिए लोगों से इस तरह के प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करने का आग्रह किया है।

इसे भी पढ़ें: ब्राजील के राष्ट्रपति अमेजन शिखर सम्मेलन में नहीं लेंगे हिस्सा

अमेजन ने कहा कि उसके पूर्ति केंद्रों पर सामानों की पैकिंग के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सामग्रियों में इस तरह के प्लास्टिक की हिस्सेदारी सात प्रतिशत से भी कम है। अमेजन इंडिया के उपाध्यक्ष (ग्राहक पूर्ति) अखिल सक्सेना ने कहा, अमेजन इंडिया टिकाऊ आपूर्ति श्रृंखला के लिए प्रतिबद्ध है, जिसमें प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से पैकिंग सामग्री के सबसे अच्छे इस्तेमाल, कचरा में कमी लाने और पर्यावरण के अनुकूल पैकिंग तंत्र विकसित करने का लक्ष्य है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़