सस्ते में हवाई यात्रा करने का मौका, झुनझुनवाला की एयरलाइन 15 सितंबर से करेगी उड़ानें शुरू

flight
Prabhasakshi

अकाश एयर चेन्नई-मुंबई मार्ग पर 15 सितंबर से उड़ानें शुरू करेगी।एयरलाइन के बयान में कहा गया है, ‘‘चेन्नई और मुंबई के बीच नयी दैनिक उड़ानें 15 सितंबर, 2022 से शुरू होंगी।’’ कंपनी ने कहा कि वह हर महीने दो अतिरिक्त विमान जोड़ेगी और 2023 के अंत तक उसके बेड़े में 18 विमान शामिल हो जाएंगे।

नयी दिल्ली। राकेश झुनझुनवाला की आकाश एयर 15 सितंबर से चेन्नई-मुंबई मार्ग पर उड़ानें संचालित करेगी। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि वह सात अगस्त को मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर अपनी पहली वाणिज्यिक सेवा संचालित करेगी।

इसे भी पढ़ें: Share Market: नौ माह बाद शेयर बाजार में लौटे FPI, जुलाई में किया 4,989 करोड़ रुपये का निवेश

आकाश एयर क्रमशः 13 अगस्त और 19 अगस्त से बेंगलुरु-कोच्चि और बेंगलुरु-मुंबई मार्गों पर सेवाएं शुरू करेगी। एयरलाइन के बयान में कहा गया है, ‘‘चेन्नई और मुंबई के बीच नयी दैनिक उड़ानें 15 सितंबर, 2022 से शुरू होंगी।’’ कंपनी ने कहा कि वह हर महीने दो अतिरिक्त विमान जोड़ेगी और 2023 के अंत तक उसके बेड़े में 18 विमान शामिल हो जाएंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़