Loksabha Election खत्म होने के बाद बढ़ गए इन चीजों के दाम, महंगाई की मार का जनता होगी शिकार

amul
प्रतिरूप फोटो
ANI
रितिका कमठान । Jun 4 2024 12:26PM

चुनाव खत्म होने के बाद एक तरफ राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के मन में नतीजों को लेकर उथल पुथल चल रही होगी। इस उथल पुथल को शांति नतीजे सामने आने के बाद ही मिलेगी। वहीं नतीजे सामने आने से पहले ही देश में जनता को महंगाई का बड़ा झटका लगा है।

लोकसभा चुनाव एक जून को देश में संपन्न हो चुके है। लोकसभा चुनाव 2024 के पूरा होने के बाद अब चार जून को नतीजे आ रहे है। पूरा देश इन लोकसभा चुनावों के नतीजों को देखने के लिए आंखें गड़ाए बैठा है। भारत में हुए इन आम चुनावों के बाद एक जून से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि एनडीए सरकार को तीसरे कार्यकाल का रास्ता आसानी से मिलेगा। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर से और लगातार तीसरी बार एनडीए सत्ता में आएगी। हालांकि चुनाव के नतीजे आने से पहले ही महंगाई ने आम जनता पर कड़ा प्रहार किया है।

चुनाव खत्म होने के बाद एक तरफ राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के मन में नतीजों को लेकर उथल पुथल चल रही होगी। इस उथल पुथल को शांति नतीजे सामने आने के बाद ही मिलेगी। वहीं नतीजे सामने आने से पहले ही देश में जनता को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। इसी कड़ी में नेशनल हाईवे पर टोल की दरें बढ़ने की जानकारी आई है। एनएचएआई के अधिकारी का कहना है कि जून से ही टोल टैक्स की कीमतों में तीन से पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गई है। अधिकारी ने बताया कि टोल टैक्स की कीमत बढ़ाने का फैसला पहले किया जा चुका था, जिसे अब लागू किया गया है।

 

दूध के भी बढ़े दाम

देश में दूध उत्पादक कंपनी, अमूल ने रविवार देर रात ही दो रुपये प्रति लीटर दूध की कीमत बढ़ा दी है। अमूल गोल्ड 64 रुपये से बढ़कर 66 रुपये प्रति लीटर हो गया। अमूल टी स्पेशल 62 रुपये से बढ़कर 64 रुपये, अमूल शक्ति 60 रुपये से बढ़कर 62 रुपये प्रति लीटर हो गया है। अमूल भैंस के दूध की 500 एमएल की थैली अब 35 रुपये के बजाय 37 रुपये जबकि एक लीटर वाले पैक की कीमत 70 के बजाय 72 रुपये हो गई है। सिर्फ दूध ही नहीं अमूल ने दही की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है। अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी दो रुपये प्रति लीटर दूध के दाम बढ़ा दिए है।

 

मदर डेयरी ने बढ़ाए दाम

मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतों में इजाफा किया है। मदर डेयरी के दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ गए है। मदर डेयरी दूध के दाम 52 रुपये से बढ़कर 54 रुपये, टोंड मिल्क 54 के बदले 56 रुपये, काऊ मिल्क 56 के बदले 58 रुपये, फुल क्रीम मिल्क 66 रुपये के बदले 68 रुपये, बफेलो मिल्क 70 के बदले 72 रुपये किलो और डबल टोंड मिल्क 48 के बदले 50 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए है।

 

उत्तर प्रदेश में बसों का किराया बढ़ा

उत्तर प्रदेश में रोड वेज की बसों में भी किराया बढ़ा है। ये किराया तीन जून से बढ़ाया गया है। इससे जनता की जेब पर महंगाई की मार पड़ी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़