वित्त मंत्री के ऐलान के बाद झूमा बाजार, सेंसेक्स में 1615 उछाल, निफ्टी 11 हजार पार

after-the-announcement-of-the-finance-minister-jhuma-bazar-sensex-1615-ounces-nifty-crosses-11-thousand
अभिनय आकाश । Sep 20 2019 11:40AM

वित्त मंत्री ने जीएसटी बैठक से पहले कैपिटल गेन टैक्स पर सरचार्ज खत्म कर दिया है। इसके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घरेलू मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के लिए कॉरपोरेट टैक्स में कटौती की घोषणा की है।

 दिवाली से पहले उद्योग जगत के लिए वित्त मंत्री की घोषणाओं के बाद शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई। घोषणाओं के तुरंत बाद सेंसेक्स में 1615 अंकों का उछाल आया। सेंसेक्स 1615 अंकों के उछाल के साथ 37,709 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी उछाल के बाद 11 हाजर के पार चला गया। वित्त मंत्री ने जीएसटी बैठक से पहले कैपिटल गेन टैक्स पर सरचार्ज खत्म कर दिया है। इसके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घरेलू मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के लिए कॉरपोरेट टैक्स में कटौती की घोषणा की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़