Adani Transmission का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 85 प्रतिशत बढ़कर 439.60 करोड़ रुपये

Adani Transmission
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 3,165.35 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,494.84 करोड़ रुपये हो गई। पूरे वित्त वर्ष 2022-23 के लिए एटीएल का शुद्ध लाभ बढ़कर 1,280.60 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1,235.75 करोड़ रुपये था।

नयी दिल्ली। अडाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड (एटीएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ 2022-23 की मार्च तिमाही के दौरान 85.48 प्रतिशत बढ़कर 439.60 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसने 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान 237 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 3,165.35 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,494.84 करोड़ रुपये हो गई। पूरे वित्त वर्ष 2022-23 के लिए एटीएल का शुद्ध लाभ बढ़कर 1,280.60 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1,235.75 करोड़ रुपये था।

इसे भी पढ़ें: Stock Market Updates: तेजी थमी बाजार की सपाट शुरुआत, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

इस दौरान कंपनी की कुल आय 13,840.46 करोड़ रुपये रही, जो 2021-22 में 11,861.47 करोड़ रुपये थी। एक अन्य बयान में अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने कहा, हम पारेषण और वितरण क्षेत्र में अग्रणी हैं। कंपनी ने दक्षता, प्रदर्शन तथा परिसंपत्ति विकास में लगातार नए मानक स्थापित किए हैं। अडाणी ट्रांसमिशन तेज वृद्धि के लिए अच्छी स्थिति में है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़