Adani Ports ने बॉन्ड जारी कर जुटाए 500 करोड़ रुपये

Adani group
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अडाणी समूह की कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि उसने दो सूचीबद्ध बॉन्ड के लिए कुल मिलाकर 500 करोड़ रुपये की बोलियां स्वीकार की हैं। इनमें से एक बॉन्ड की परिपक्वता अवधि पांच साल जबकि दूसरे की 10 साल है।

नयी दिल्ली । अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) ने मंगलवार को निजी नियोजन के आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी कर 500 करोड़ रुपये जुटाए। अडाणी समूह की कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि उसने दो सूचीबद्ध बॉन्ड के लिए कुल मिलाकर 500 करोड़ रुपये की बोलियां स्वीकार की हैं। इनमें से एक बॉन्ड की परिपक्वता अवधि पांच साल जबकि दूसरे की 10 साल है। 

 

इसे भी पढ़ें: Tata Starbucks की बड़ी योजना, 2028 तक भारत में 1000 Outlets खोलेगी कंपनी


कंपनी ने कहा कि निजी नियोजन के आधार पर 1,00,000 रुपये के अंकित मूल्य वाले 50,000 गारंटी वाले, सूचीबद्ध, विमोच्य, एनसीडी के आवंटन से नौ जनवरी, 2024 को 500 करोड़ रुपये जुटाए। इस एनसीडी को बीएसई के थोक बॉन्ड बाजार खंड में सूचीबद्ध किया जाएगा। अडाणी पोर्ट्स देश में सबसे बड़ा बंदरगाह डेवलपर और परिचालक है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़