अडाणी ग्रीन एनर्जी ने खावड़ा में 448.95 मेगावाट की सौर परियोजनाएं चालू कीं

Adani Green Energy
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि 14 फरवरी, 2024 को दी गयी सूचना के साथ कुल मिलाकर 1,000 मेगावाट क्षमता की सौर बिजली परियोजनाएं खावड़ा में चालू हो चुकी हैं।

नयी दिल्ली। देश की प्रमुख नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी की अनुषंगी अडाणी ग्रीन एनर्जी ट्वेन्टी फोर बी ने गुजरात के खावड़ा में 448.95 मेगावाट क्षमता की सौर बिजली परियोजनाएं चालू की हैं। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि 14 फरवरी, 2024 को दी गयी सूचना के साथ कुल मिलाकर 1,000 मेगावाट क्षमता की सौर बिजली परियोजनाएं खावड़ा में चालू हो चुकी हैं। 

अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) की अनुषंगी की अनुषंगी इकाइयों अडाणी ग्रीन एनर्जी ट्वेंटी फोर ए लिमिटेड और अडाणी ग्रीन एनर्जी ट्वेंटी फोर बी लिमिटेड ने खावड़ा में 448.95 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजनाएं चालू की हैं। इन संयंत्रों के परिचालन में आने के साथ एजीईएल की कुल नवीकरणीय उत्पादन क्षमता बढ़कर 9,478 मेगावाट हो गई है। 

इसे भी पढ़ें: केरल के वित्त मंत्री का केंद्र सरकार पर निशाना, केंद्र का वित्तीय भेदभाव सहकारी संघवाद के लिए चुनौती

कंपनी ने 2030 तक 45,000 मेगावाट उत्पादन क्षमता का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने 14 फरवरी, 2024 को दी सूचना में कहा था कि उसकी इकाइयां अडाणी ग्रीन एनर्जी ट्वेंटी फोर ए और अडाणी ग्रीन एनर्जी ट्वेंटी फोर बी ने खावड़ा में कुल 551 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजनाएं चालू की हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़