रोजगार सृजन में आई 6.9 फीसदी की गिरावट, घटकर 11.23 लाख रहा आंकड़ा
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के पे-रोल आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। आंकड़ों के अनुसार सितंबर, 2017 से जनवरी, 2019 के दौरान ईएसआईसी योजना से 2.08 करोड़ नए अंशधारक जुड़े।
नयी दिल्ली। जनवरी महीने में रोजगार सृजन 6.91 प्रतिशत घटकर 11.23 लाख रह गया। एक साल पहले जनवरी, 2018 में यह आंकड़ा 12.06 लाख रहा था। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के पे-रोल आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। आंकड़ों के अनुसार सितंबर, 2017 से जनवरी, 2019 के दौरान ईएसआईसी योजना से 2.08 करोड़ नए अंशधारक जुड़े। ईएसआईसी अपने बीमित व्यक्तियों को स्वास्थ्य बीमा और चिकित्सा सेवाएं प्रदान करती है। यह सुविधा उन सभी प्रतिष्ठानों को मिलती है जिनमें 20 या अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं। इन कर्मचारियों का मासिक वेतन 21,000 रुपये तक होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: निठ्ठलों की बड़ी फौज खड़ा कर देगी राहुल गांधी की आय गारंटी योजना
ईएसआईसी आंकड़े केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) की रिपोर्ट में पे-रोल के आधार पर जारी किए जाते हैं। यह रिपोर्ट कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) तथा पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में शामिल होने वाले लोगों के आधार पर तैयार की जाती है।
अन्य न्यूज़