WWE चैंपियन जॉन सीना ने शेयर की असीम रियाज़ की तस्वीर, बिग बॉस बना इंटरनेशनल न्यूज

wwe-champion-john-cena-shares-asim-riaz-photo
रेनू तिवारी । Feb 6 2020 6:24PM

हाल ही में WWE चैंपियन जॉन सीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आसिम रियाज की तस्वीर शेयर करके बिग बॉस को इंटरनेशन न्यूज पेपर की सुर्खिया बना दिया है। जॉन सीना की तरफ से शेयर की गयी आसिम रियाज कि इस तस्वीर को अबतक 7 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।

पिछले 13 सालों से टीवी पर आने वाला सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस इस समय काफी चर्चा में है। इस साथ घर में जितने भी कंटेस्टेंट आये हैं वह अपनी-अपनी फिल्ड में माल्टर हैं। शो में इस बार इंटरनेशनल मॉडल आसिम रियाज की एंट्री हुआ। आसिज जब से घर में आये हैं तब से सुर्खियों में फिर चाहे वह सिद्धार्थ शुक्ला से दोस्ती के लिए हो या फिर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ हुई भयानक लड़ाई की वजह से, आसिम दिर पर दिन स्ट्रोंग होते गए। 

इसे भी पढ़ें: सुविधाएं कनाडा की लेकिन पैसा भारत में कमा रही हैं 'दिलबर' गर्ल नोरा फतेही

बिग बॉस शो और आसिम रियाज के लिए एक अच्छी खबर है कि देश में ही नहीं बक्लि विदेश में भी बिग बॉश की चर्चा हैं। हाल ही में WWE चैंपियन जॉन सीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आसिम रियाज की तस्वीर शेयर करके बिग बॉस को इंटरनेशन न्यूज पेपर की सुर्खिया बना दिया है। जॉन सीना की तरफ से शेयर की गयी आसिम रियाज कि इस तस्वीर को अबतक 7 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। हालाकि जोन ने ये तस्वीर शेयर करते हुए कोई कैप्शन नहीं लिखा हैं।

इसे भी पढ़ें: संस्कारी बहू से हिना खान बनीं बोल्ड, जानें एक्ट्रेस ने कैसे किया अपना सपना पूरा

जोन सीना के इस तस्वीर को शेयर करने के बार जोन के भारतीय फैंस लगातर कमेंट बॉक्स में पूछ रहे हैं क्या जोन आप बिग बॉस देखते हैं। कुथ लोग पूछ रहे हैं कि क्या आप आसिम रियाज को जानते हैं।

बिग बॉस 13 में आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच कांटे की टक्कर है दोनों ही एलिट क्लह की मेंबरशिप हासिट कर चुके हैं। शानदार फैंन-फोलोइंग होने के कारण सिद्धार्थ शुक्ला का फिलाने में जाना तय माना जा रहा है। आसिम की भी लोकप्रियता शो में आने के बाद काफी बढ़ी हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़