शाहरुख खान ने अरविंद केजरीवाल को क्यों कहा -सर आप तो दिल्लीवाले हो, हुक्म करो

A

मदद के दौरान दिल्ली को तबज्जो मिलने से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल फूले नहीं समाए उन्होंने दिल्ली को मदद देने के लिए शाहरुख खान का आभार जताया। केजरीवाल ने ट्वीतर पर लिखा कि 'शुक्रिया शाहरुख जी आप का धन्यवाद। इस कठिन घड़ी में आपका उदार योगदान कई लोगों के जीवन को स्पर्श करेगा।

बॉलीवुड सुपरस्टार नें शाहरुख खान ने तमाम अलोचना के बाद सोशल मीडिया पर देश को मदद करने का ऐसा ऐलान किया जिससे सारी आलोचना तारीफों में बदल गई। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने अपनी चार कंपनियों रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, कोलकाता नाइट राइडर्स, मीर फाउंडेशन और रेड चिलीज वीएफएक्स के माध्यम से भारत में कोरोनवायरस वायरस से लड़ने में मदद करने की घोषणा की है।

इसे भी पढ़ें: तेज बुखार और पीरियड्स में शूट किया था रवीना टंडन ने अक्षय के साथ 'टिप-टिप बरसा' गाना

शाहरुख खान ने कहा, "मेरी टीम और मैंने अपने-अपने तरीके से सोचा कि भारत सरकार को योगदान किस तरह दिया जाए चर्चा करने के बाद हम इस नतीजे पर पहुंचे कि हम पहल की एक श्रृंखला के साथ आए हैं, जो हमें उम्मीद है कि एक छोटा अंतर होगा।" कंपनियां शुरू में केवल मुंबई, दिल्ली और कोलकाता पर ध्यान केंद्रित करेंगी।

इसे भी पढ़ें: जैसे रणबीर-आलिया की शादी पर ग्रहण लगा है कुछ वैसे ही फिल्म ब्रह्मास्त्र पर, फिर टली रिलीज डेट

मदद के दौरान दिल्ली को तबज्जो मिलने से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल फूले नहीं समाए उन्होंने दिल्ली को मदद देने के लिए  शाहरुख खान का आभार जताया। केजरीवाल ने ट्वीतर पर लिखा कि 'शुक्रिया शाहरुख जी आप का धन्यवाद। इस कठिन घड़ी में आपका उदार योगदान कई लोगों के जीवन को स्पर्श करेगा।

केजरीवाल के इस ट्वीट पर किंग खान ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "सर आप तो दिल्लीवाले हो, थैंक्यू मत करो, हुक्म करो। अपने दिल्लीवाले भाइयों और बहनों के लिए हम लगे रहेंगे. ईश्वर ने चाहा तो जल्द ही इस आपदा से हम जीत कर निकलेंगे। जमीन पर काम कर रही आपकी टीम को शुभकामनाएं।"

आपको बता दे कि दिल्ली से शाहरुख खान का काफी लगाव है। दिल्ली से जुड़ी शाहरुख खान की पुरानी यादे हैं, उन्होंने अपनी जिंदगी के काफी साल दिल्ली में संघर्ष में गुजारे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़