Paparazzi पर हमेशा क्यों भड़की रहती हैं Jaya Bachchan? क्या पैपराजी संस्कृति से नफरत करती है अभिनेत्री? मानव मंगलानी ने बताई सच्चाई

Jaya Bachchan
ANI
रेनू तिवारी । Sep 14 2024 12:59PM

अब जया बच्चन की पैपराजी पर लगातार नराजगी का कारण जानने कि लिए जब सीनियर पैपराज़ी मानव मंगलानी के इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस बारे में अपने विचार साझा किए। उन्होंने जया बच्चन के गुस्से के बारे में कहा कि जया बच्चन को पैपराजी की आदत नहीं हैं।

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और सिनेमा के महानायक अमिताब बच्चन की पत्नी जया बच्चन अपने व्यवहार- बयानों के कारण सुर्खियों में रहती हैं। वह एक सफल अभिनेत्री के साथ-साथ एक राजनेता भी हैं इसके कारण इनके आगे-पीछे मीडिया रहती ही हैं। जया बच्चन की उम्र 76 साल की है और वह लगभग 5 दशकों से भी ज्यादा समय से फिल्म इंडस्ट्री और राजनीति का हिस्सा रही हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें अभी तक मीडिया फ्रेंडली नहीं कहा जा सकता है। जया बच्चन के अकसर सोशल मीडिया पर पैपराजी और मीडिया कर्मियों पर गुस्सा करने के वीडियो वायरल होते रहते हैं। जब लोग जया बच्चन की ऐसी वीडियोज देखते हैं तो उनके जहन में एक ही सवाल आता है कि आखिर जया बच्चन ऐसा क्यों करती है? वह हमेशा पैपराजी पर क्यों भड़कती हैं। ऐसे में आखिर क्या कारण सामने आते हैं-

इसे भी पढ़ें: सुपरहिट सॉन्ग देने के बाद भी Diljit Dosanjh और Alia Bhatt ने फिर से साथ क्यों नहीं किया काम? अब 8 साल बाद दोनों सितारों ने किया बड़ा ऐलान

अब जया बच्चन की पैपराजी पर लगातार नराजगी का कारण जानने कि लिए जब सीनियर पैपराज़ी मानव मंगलानी के इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस बारे में अपने विचार साझा किए। उन्होंने जया बच्चन के गुस्से के बारे में कहा कि जया बच्चन को पैपराजी की आदत नहीं हैं क्योंकि उनके समय में ज्यादा पैपराजी नहीं हुआ करते थे वह कुछ बड़े पत्रकारों के इंटरव्यू लेने के दौरा हुआ करता था। 

इसे भी पढ़ें: Devara: Part 1 का बॉलीवुड से है खास कनेक्शन, Jr NTR और Janhvi Kapoor की जबरदस्त केमिस्ट्री के अलावा भी दर्शकों के लिए बाकी है कई सरप्राइज

जया बच्चन के पैपराज़ी से नाराज़ होने की वजह का खुलासा?

अलीना डिसेक्ट्स के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में मानव ने कहा कि जया मीडिया सेवी नहीं हैं और उन्हें इतनी मीडिया की आदत नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके दिनों में, मुश्किल से कुछ लोग थे, जो यह सब बहुत ही विनम्रता से करते थे।

उन्होंने कहा कि आजकल मीडिया काफ़ी बढ़ गया है। हालाँकि उन्होंने कहा कि जब पैपराज़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस या फ़िल्म प्रीमियर में होते हैं तो उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं होती, लेकिन जब पैपराज़ी उन्हें अचानक देख लेते हैं और चौंक जाते हैं तो उन्हें इससे नफ़रत होती है।

जया बच्चन का अपना अलग फंडा है

मानव ने कहा कि जया कहती हैं, 'हम तो बस डिनर के लिए बाहर गए थे, यहाँ इतने सारे लोग कैसे इकट्ठा हो गए।' उन्होंने कहा कि वह पैपराज़ी के साथ मज़ेदार मज़ाक करती हैं और उन्हें एंगल सुझाती हैं। उन्होंने कहा कि जया बच्चन कहती हैं 'ये नीचे कहा फोटो ले रहे हो, इस एंगल से लो'। उन्होंने कहा कि जया बच्चन का अपना फंडा है। जया बच्चन अक्सर अपनी बेटी श्वेता बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन के साथ स्पॉट की जाती हैं।

 पैपराज़ी संस्कृति से नफरत करती है जया बच्चन?

व्हाट द हेल नव्या पॉडकास्ट पर जया बच्चन ने पैपराज़ी संस्कृति के बारे में बात की और बताया कि उन्हें निजता के हनन से क्यों नफरत है। उन्होंने कहा कि वह उन लोगों से घृणा करती हैं जो उनके निजी जीवन में हस्तक्षेप करते हैं और उन उत्पादों को बेचकर अपना पेट भरते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह इससे नफरत करती हैं और ऐसे लोगों से घृणा करती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें शर्म नहीं आती तो वह उन्हें बताती रहती हैं। उन्हें आखिरी बार करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखा गया था जिसमें धर्मेंद्र, शबाना आज़मी, आलिया भट्ट और रणवीर सिंह मुख्य भूमिकाओं में थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़