Dadasaheb Phalke Lifetime Achievement Award से सम्मानित हुईं Waheeda Rehman, अभिनेत्री ने फिल्म जगत को समर्पित किया अवॉर्ड
दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान को मंगलवार कोराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय सिनेमा जगत का सर्वोच्च पुरस्कार दादासाहेब फाल्के प्रदान किया। भारतीय सिनेमा का यह सर्वोच्च पुरस्कार ग्रहण करने वाली वह आठवीं महिला कलाकार हैं।
नयी दिल्ली। दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान को मंगलवार कोराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय सिनेमा जगत का सर्वोच्च पुरस्कार दादासाहेब फाल्के प्रदान किया। भारतीय सिनेमा का यह सर्वोच्च पुरस्कार ग्रहण करने वाली वह आठवीं महिला कलाकार हैं। यहां विज्ञान भवन में आयोजित 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में यह पुरस्कार ग्रहण करने के बाद रहमान (85) ने इसेअपने प्रिय फिल्म जगत और इसके विभिन्न विभागों को समर्पित किया। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच मंच पर पहुंचीं रहमान ने बताया कि फिल्म निर्माण किस प्रकार एक सहयोगात्मक प्रक्रिया है।
उन्होंने पुरस्कार ग्रहण करने के बाद कहा, “मैं बहुत सम्मानित और विनम्र महसूस कर रही हूं... लेकिन आज मैंने जो कुछ भी हासिल किया है, वह मेरी प्रिय फिल्म इंडस्ट्री की वजह से है। सौभाग्य से, मुझे शीर्ष निर्देशकों, निर्माताओं, फिल्मकारों, तकनीशियनों, लेखकों, संवाद लेखकों, संगीत निर्देशकों और संगीतकारों के साथ काम करने का मौका मिला।” उन्होंने मेकअप आर्टिस्ट, हेयर और कॉस्ट्यूम डिजाइनरों को भी श्रेय देते हुए कहा, “मुझे उनसे बहुत समर्थन, सम्मान और प्यार मिला। यही कारण है कि मैं इस पुरस्कार को फिल्म उद्योग के सभी विभागों के साथ साझा कर रही हूं। उन्होंने मुझे शुरू से ही बहुत सम्मान, समर्थन और प्यार दिया। एक फिल्म सिर्फ एक व्यक्ति द्वारा नहीं बनाई जाती, हमें एक दूसरे की जरूरत होती है।”
#WATCH दिल्ली: दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान को दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। #NationalFilmAwards2023 pic.twitter.com/GPlbxqG3BP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 17, 2023
इसे भी पढ़ें: Tejas Promotion । Ahmedabad में गरबा नाइट का आनंद लेने के बाद Statue of Unity देखने पहुंची Kangana Ranaut
पांच सदस्यीय निर्णायक मंडल ने रहमान का नाम प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चयनित किया था। निर्णायक मंडल में रहमान की करीबी दोस्त और पिछले साल दादा साहब पुरस्कार से सम्मानित आशा पारेख, अभिनेता चिरंजीवी, परेश रावल, प्रसन्नजीत चटर्जी और फिल्म निर्माता शेखर कपूर शामिल थे। रहमान ने1956 में आई गुरु दत्त की फिल्म सीआईडी में देव आनंद के साथ हिंदी फिल्मों का अपना सफर शुरू किया था और पांच दशक से अधिक के अपने शानदार करियर के दौरान उन्होंने प्यासा , कागज के फूल और चौदहवीं का चांद समेत विभिन्न फिल्मों में काम किया। उन्होंने“गाइड”, कभी-कभी और खामोशी जैसी हिट फिल्में भी दीं। दादा साहब फाल्के पुरस्कार की घोषणा “गाइड” और “सीआईडी” में रहमान के सह-कलाकार रहे देव आनंद की जयंती के मौके पर 26 सितंबर, 2023 को की गई थी।
इसे भी पढ़ें: जब डॉक्टर से बेटे का जेंडर दोबारा चेक करने की Shefali Shah ने की थी अपील, Kaun Banega Crorepati 15 पर अभिनेत्री ने शेयर किया मजेदार किस्सा
साल 1955 में तेलुगु फिल्मों रोजुलु मारायी और जयसिम्हा से सिनेमा में कदम रखने वाली रहमान ने विभिन्न भाषाओं में 90 से अधिक फिल्मों में काम किया है। वह ओम जय जगदीश , रंग दे बसंती , दिल्ली-6 और द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स में नजर आई थीं। उनकी आखिरी फिल्म 2021 में आई स्केटर गर्ल थी। रेशमा और शेरा में बेहतरीन भूमिका के लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया था। उन्हें पद्म श्री और पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है। फिल्म अभिनेत्री-निर्माता देविका रानीदादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित होने वाली पहली अभिनेत्री थीं। इसके अलावा जिन महिला कलाकारों को यह सम्मान मिल चुका है उनमें सुलोचना, कनन देवी, दुर्गा खोटे, लता मंगेशकर, आशा भोसले और आशा पारेख शामिल हैं।
अन्य न्यूज़