भौंकते नहीं सीधा काटते हैं, राधिका मदान की फिल्म कुत्ते इस दिन हो रही है रिलीज

kuttey
Prabhasakshi

विशाल भारद्वाज की ‘कुत्ते’ चार नवंबर को रिलीज होगी। ‘कुत्ते’ में अर्जुन कपूर, कोंकणा सेन शर्मा, नसीरूद्दीन शाह, तब्बू और राधिका मदान मुख्य भूमिका में हैं। विशाल भारद्वाज ने शुक्रवार की रात अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ‘कुत्ते’ की रिलीज की तारीख की जानकारी दी।

मुंबई। निर्माता-निर्देशक विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘कुत्ते’ देश भर में चार नवंबर को प्रदर्शित होगी। ‘कुत्ते’ के साथ ही भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं। फिल्म की कहानी पिता-पुत्र ने लिखी है। ‘कुत्ते’ में अर्जुन कपूर, कोंकणा सेन शर्मा, नसीरूद्दीन शाह, तब्बू और राधिका मदान मुख्य भूमिका में हैं।

इसे भी पढ़ें: अवार्ड शो में इन 5 एक्ट्रेसेस ने बोल्डनेस से छुड़ाए सबके छक्के, कोई बिकिनी तो कोई सिर्फ कोट में आई नज़र

विशाल भारद्वाज ने शुक्रवार की रात अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ‘कुत्ते’ की रिलीज की तारीख की जानकारी दी। उन्होंने लिखा है, ‘‘कुत्ते चार नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अर्जुन कपूर, कोंकणा सेन, नसीरूद्दीन शाह, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान, शार्दुल भारद्वाज और तब्बू मुख्य भूमिका में हैं। निर्देशन आसमान भारद्वाज ने किया है।’’ गौरतलब है कि चार नवंबर को ही सुपरनेचुरल कॉमेडी ‘फोन भूत’ रिलीज हो रही है जिसमें कटरीना कैफ, इशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य भूमिका में हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़